देशभक्ति गीतों से गुंजा स्कूल परिसर।
भोपाल के तुलसी नगर स्थित सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस का आयोजन उत्साह और गौरव के साथ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और स्कूल की पूर्व छात्रा, नवनियुक्त DSP रमशा अंसारी ने ध्वजारोहण किया।
.
एनसीसी कैडेट्स और स्कूल कैबिनेट के सदस्यों ने परेड से दी अतिथियों को सलामी।
एनसीसी कैडेट्स और स्कूल कैबिनेट के सदस्यों की भव्य परेड के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्राचार्या सिस्टर मारिया जगताप और उप प्राचार्या डॉ. अनु जॉनसन की उपस्थिति में DSP अंसारी ने परेड की सलामी ली, जिसके बाद सभी ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी।
प्राचार्या ने मुख्य अतिथि को स्कूल मोमेंटो, शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में रमशा अंसारी ने स्कूल के साथ जुड़ी यादों को साझा किया। उन्होंने बताया कि कर्तव्यपालन, दृढ़ता, सत्यता और निष्ठा जैसे मूल्य उन्हें इसी विद्यालय से मिले। स्कूल की मेधावी छात्रा रहीं रमशा स्कूल कैबिनेट में डिप्टी प्राइम मिनिस्टर भी रहीं और वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता व टेबल टेनिस में सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति गीत, भाषण, कविताएं और नृत्य प्रस्तुत किए। प्राचार्या ने मुख्य अतिथि को स्कूल मोमेंटो, शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति ने बटोरी तालियां।
मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे।
#DSP #रमश #असर #न #अपन #सकल #म #फहरय #तरग #सट #मरज #क #परव #छतर #न #बतय #यह #स #सख #जवन #क #शशवत #मलय #Bhopal #News
#DSP #रमश #असर #न #अपन #सकल #म #फहरय #तरग #सट #मरज #क #परव #छतर #न #बतय #यह #स #सख #जवन #क #शशवत #मलय #Bhopal #News
Source link