0

Earthquake In Tibet: तिब्बत में 7.1 तीव्रता के भूकंप से मची भारी तबाही, 53 लोगों की मौत

नेपाल की सीमा से सटे तिब्बत के शिजांग में 7.1 तीव्रता वाला भूकंप आया, जिससे 53 लोगों की मौत और 38 लोग घायल हुए। शिगात्से शहर में बड़ी इमारतें गिर गईं। भूकंप का असर भारत, नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के कई क्षेत्रों में महसूस हुआ।

By Anurag Mishra

Publish Date: Tue, 07 Jan 2025 10:50:55 AM (IST)

Updated Date: Tue, 07 Jan 2025 11:19:35 AM (IST)

Earthquake In Tibet: तिब्बत में 7.1 तीव्रता के भूकंप से मची भारी तबाही, 53 लोगों की मौत
तिब्बत में भूकंप ने भारी जानमाल का नुकसान किया है। (फोटो- मेटा एआई)

HighLights

  1. तिब्बत में रुक-रुक कर भूकंप के झटके महसूस हुए।
  2. बिहार, असम और सिक्किम में भी भूकंप के झटके।
  3. प्लेट्स का आपस में टकराना भूकंप का कारण बनता है।

एजेंसी, तिब्बत। नेपाल की सीमा से सटे तिब्बत के पहाड़ी क्षेत्र शिजांग में मंगलवार को भूकंप ने तबाही मचा दी। 7.1 तीव्रता वाले भूकंप से भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। अब तक 53 लोगों के मरने और 38 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार भूकंप का असर तिब्बत के शिगात्से शहर पर सबसे ज्यादा हुआ है। यहां बड़ी-बड़ी इमारतें भूकंप के कारण गिर गई हैं, जिससे काफी जानमाल का नुकसान हुआ है। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी कि शिजांग स्वायत्त क्षेत्र के डिंगरी काउंटी में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया।

नेपाल में दिखा असर

नेपाल की राजधानी में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके लगे, तो लोग घरों से बाहर जान बचाने के लिए भागे। वह सड़कों व खुले स्थानों पर जाकर खड़े हो गए।

naidunia_image

  • काठमांडू की रहने वाली मीरा अधिकारी ने एएनआई को बताया कि मैं उस समय सो रही थी (जब भूकंप आया)। बिस्तर हिल रहा था और मुझे लगा कि मेरा बच्चा बिस्तर हिला रहा है।
  • उन्होंने कहा कि मैंने उतना ध्यान नहीं दिया, लेकिन खिड़की हिल रही थी। मुझे एहसास हुआ कि यह भूकंप है। मैंने फिर जल्दी से अपने बच्चे को बुलाया और घर खाली कर दिया। हम भागकर खुले मैदान में आ गए।

ये वीडियो भी देखें

— ANI (@ANI) January 7, 2025

तिब्बत था भूकंप का केंद्र

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि भूकंप का केंद्र तिब्बत का शिजांग शहर था, इसलिए वहां इतनी तबाही मची। इसका असर नेपाल और भारत के बिहार, असम व सिक्किम में भी देखने को मिला। बंगाल के मालदा और कुछ और इलाकों में धरती हिलने से लोग सहमे दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें- Dinosaurs के अंडे, भूकंप के झटके… जानिए क्या हैं ग्वालियर में खुले जियो साइंस म्यूजियम की विशेषताएं

भूकंप आने के कारण

भूकंप पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेट्स के आपस में टकराने, खिसकने या रगड़ने से आता है। ये प्लेट्स एक-दूसरे से दूर या करीब जाती हैं, तब धरती के अंदर भारी दबाव बन जाता है। यह दबाव अचानक रिलीज होता है, तो ऊर्जा की तरंगें पृथ्वी की सतह पर फैलती हैं। इसे हम भूकंप के झटके के रूप में महसूस करते हैं।



Source link
#Earthquake #Tibet #तबबत #म #तवरत #क #भकप #स #मच #भर #तबह #लग #क #मत
https://www.naidunia.com/world-earthquake-in-tibet-71-magnitude-earthquake-causes-massive-devastation-in-tibet-53-people-died-8375258