0

Elon Musk ने ट्विटर के लिए जारी किया नया फीचर, जानें क्या होगा खास

Twitter अब नया फीचर लेकर आया है, जिसमें आप वीडियो की तरह यह देख पाएंगे कि ट्वीट को कितना देखा गया है। हालांकि यह फीचर वीडियो में पहले से ही उपलब्ध है, जहां पर आप देख सकते हैं कि वीडियो को कितने यूजर्स ने देखा है। फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस यूजर के लिए है। जल्द ही यह फीचर वेब यूजर्स के लिे भी आ जाएगा। आइए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं कि आपको क्या कुछ अलग मिलने वाला है।

ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर ट्वीट कर बताया है कि वह यह फीचर जारी कर रहे हैं। ट्वीट में कहा कि ट्विटर व्यू काउंट रोल आउट कर रहा है, जिससे यूजर देख सकते हैं कि एक ट्वीट को कितनी बार देखा गया है, यह वीडियो के लिए काफी आम है। इससे यह पता चलता है कि ट्विटर जितना लगता है उससे कहीं ज्यादा रियल (जीवंत) है। जैसा कि 90 प्रतिशत से ज्यादा Twitter यूजर ट्वीटर पढ़ते हैं, लेकिन ट्वीट, रिप्लाई या लाइक नहीं करते हैं।

यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग ऐप में ट्वीट पर कमेंट, लाइक और रीट्वीट आइकन के पास ही व्यू काउंट नजर आएगा। यह फीचर कम्युनिटी ट्वीट्स, ट्विटर सर्किल ट्वीट्स और पुराने ट्वीट्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा। आपको बता दें कि जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तब से बहुत से बदलाव किए जा चुके हैं। इसके अलावा ट्विटर ने हाल ही में नया फीचर ट्विटर न्यू बिजनेस जारी किया है।  इस फीचर के जरिए ट्विटर यूजर्स ट्विटर पर ही शेयर व क्रिप्टोकरेंसी के चार्ट व ग्राफ प्रोवाइड देख पाएंगे। एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद लगातार बदलाव किए और कई पॉलिसी के लिए चार्ज लगाना तक शुरू कर दिया है। जैसे कि ट्विटर ब्लू सर्विस के लिए यूजर्स को हर महीने चार्ज देना होगा।



Source link
#Elon #Musk #न #टवटर #क #लए #जर #कय #नय #फचर #जन #कय #हग #खस
2022-12-23 10:54:02
[source_url_encoded