स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट में मजबूत शुरुआत की है। टीम ने शनिवार को पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट खोकर 315 रन बना लिए हैं। मिचेल सैंटनर 50 रन पर नाबाद लौटे।
हैमिल्टन के सेडन पार्क में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। टीम के कप्तान टॉम लैथम ने 63, विल यंग ने 42, केन विलियम्सन ने 44 और टॉम ब्लंडेल ने 21 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से मैथ्यू पॉट्स और गस एटकिंसन ने 3-3 विकेट लिए। ब्रायडन कार्स को 2 और बेन स्टोक्स को 1 विकेट मिला।
3 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-0 से आगे है। टीम ने पहला टेस्ट 6 विकेट और दूसरा 323 रन से जीता था। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2008 में न्यूजीलैंड को उसके घर पर 2-1 से हराया था।
न्यूजीलैंड की मजबूत शुरुआत, 105 पर गिरा पहला विकेट पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। इंग्लैंड को पहले विकेट के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। न्यूजीलैंड का पहला विकेट 105 रन के स्कोर पर गिरा।
विकेट बचाने के चक्कर में आउट हुए विलियम्सन न्यूजीलैंड के पारी के 59वें ओवर में इंग्लैंड के लिए मैथ्यू पॉट्स गेंदबाजी करने आए। उन्होंने एक लेंथ बॉल ऑफ स्टंप पर फेंकी। विलियम्सन ने गेंद को डिफेंस किया, जो पहले बैट और फिर पैड से लगकर स्टंप्स की ओर जा रही थी। विलियम्सन ने इसे रोकने की कोशिश करते हुए गेंद को पैर से किक किया और सीधा स्टंप्स में दे मारा। इस तरह विलियम्सन विकेट बचाने के चक्कर में बोल्ड हो गए। उसके बाद उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी।
गेंद को पैर से रोकने की कोशिश करते विलियम्सन।
विलियम्सन की किक से बॉल स्टंप में जा लगी।
टिम साउदी का आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का यह आखिरी टेस्ट मैच है। उन्होंने सीरीज शुरू होने से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। 35 साल के साउदी ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा था- यदि हमारी टीम WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई करती है, तो मैं उपलब्ध रहूंगा।
टिम साउदी का यह आखिरी टेस्ट मैच है। जब वे बैटिंग करने आए तो इंग्लैंड के खिलाड़िों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टॉम ब्लंडेल, मैट हेनरी, टिम साउदी और विल ओरूर्क।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर।
Source link
#ENG #तसर #टसटपहल #दन #नयजलड #क #सकर #लथमसटनर #न #अरधशतक #जमए #पटएटकसन #न #वकट #लए
[source_link