0

ENG Vs SA फैंटसी –11: इंग्लैंड के जो रूट को चुन सकते हैं कैप्टन; रायन रिकेल्टन को बना सकते हैं उप कप्तान

ENG Vs SA फैंटसी –11: इंग्लैंड के जो रूट को चुन सकते हैं कैप्टन; रायन रिकेल्टन को बना सकते हैं उप कप्तान

लाहौर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। साउथ अफ्रीका अब तक खेले दो मैच जीते हैं और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। अफ्रीका के 3 पॉइंट है। वहीं इंग्लैंड को अपने दोनों लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा है। मैच में फैंटेसी-11 के लिए आप इंग्लैंड के बैटर जो रूट को कप्तान चुन सकते हैं और रायन रिकेल्टन को उप कप्तान चुन सकते हैं। विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर जोश बटलर और रायन रिकेल्टन को चुन सकते हैं।

  • जोस बटलर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले 2 मैचों में 96.82 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए हैं। इस साल खेले 5 मैचों में 153 रन बनाए हैं। इसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले 17 मैचों में 555 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।
  • रायन रिकेल्टन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले एक मैच में नाबाद 103 रन की पारी खेली। वहीं पिछले साल खेले 4 मैचों में 171 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर बेन डकेट, रासी वन डर डुसैन, जो रूट और टेम्बा बावुमा को चुन सकते हैं।

  • बेन डकेट-चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले 2 मैचों में 107.97 की स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाए हैं। इस साल खेले 5 मैचों में 113.22 की स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले 3 मैचों में केवल 23 रन ही बनाए हैं।
  • रासी वान डर डुसैन-चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले 1 मैच में 113.04 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
  • जो रूट-चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले 2 मैचों में 99.47 की स्ट्राइक रेट से 188 रन बनाए हैं। इस साल खेले 5 मैचों में 300 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले 17 मैचों में 683 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक जमाया है।
  • टेम्बा बावुमा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले 1 मैचों में 58 रन बनाए। इस साल खेले 3 मैचों में 160 रन बनाए हैं और अपनी पारी में 2 अर्धशतक भी जमाया है।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर वियान मुलडर, ऐडन मार्करम, वियान मुलडर और मार्को यानसन को चुन सकते हैं।

  • वियान मुलडर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले एक मैच में 4 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट भी लिए हैं और 12 रन ही बनाए हैं। इस साल खेले 3 मैचों में 64 रन बनाने के साा ही 4 विकेट भी लिए हैं।
  • ऐडन मार्करम चैंपियंस ट्रॉफी के खेले एक मैच में 144.44 की स्ट्राइक से बल्लेाबजी करते हुए नाबाद 52 रन बनाए। वहीं पिछले साल खेले 6 मैचों में 167 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट भी लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले 8 मैचों में 255 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट भी लिए हैं।
  • मार्को यानसन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले एक मैच में 4 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 1 विकेट भी लिए हैं।वहीं पिछले साल खेले 3 मैचों में 39 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट भी लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले 3 मैच में 119 रन बनाने के साथ ही 5 विकेट भी लिए हैं।

बॉलर बॉलर के तौर पर जोफ्रा आर्चर और कागिसो रबाडा को चुना सकते हैं।

  • जोफ्रा आर्चर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले 2 मैच में 7.30 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 4 विकेट लिए हैं। वहीं इस साल खेले 3 मैचों में 6.85 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले 3 मैचों में 5.65 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 10 विकेट लिए हैं।
  • कगिसो रबाडा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले एक मैच में 4.23 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 3 विकेट भी लिए हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेले 10 मैचों में 5.23 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 21 विकेट भी लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें? इंग्लैंड के जो रूट को कप्तान और रायन रिकेल्टन को उप कप्तान चुन सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#ENG #फटस #इगलड #क #ज #रट #क #चन #सकत #ह #कपटन #रयन #रकलटन #क #बन #सकत #ह #उप #कपतन