0

Eurasian Group Indore Meeting: आज फिनटेक प्रदर्शनी में विशेषज्ञ बताएंगे साइबर ठगी पर नियंत्रण के उपाय

फिनटेक की प्रदर्शनी में आज एक्सपर्ट साइबर ठगी सहित क्रिप्टो क्राइम पर रोक के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देंगे। इसके साथ ही आगे इस पर रोक के लिए वे क्या तैयारियां कर रहे हैं, इसकी भी जानकारी देंगे। यह पूरी प्रदर्शन वित्तीय सुरक्षा पर आधारित रहेगी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 27 Nov 2024 07:29:30 AM (IST)

Updated Date: Wed, 27 Nov 2024 07:49:19 AM (IST)

इंदौर के राजवाड़ा का भ्रमण करने पहुंचे विदेशी मेहमानों ने तस्वीरें भी ली।

HighLights

  1. ईएजी ग्रुप की 41वीं बैठक इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हो रही है।
  2. मनी लांड्रिंग और आतंकवाद में वित्त पोषण की रोकथाम पर भी हुई चर्चा।
  3. पांच दिवसीय बैठक में हर दिन अलग-अलग सत्र का हो रहा है आयोजन।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Eurasian Group Indore Meeting)। यूरेशियन समूह (ईएजी) की पांच दिवसीय बैठक के दूसरे दिन मंगलवार को तीन ग्रुप की बैठकें आयोजित हुई। सुबह नौ बजे वर्किंग ग्रुप की बैठक के बाद समग्र बैठक आयोजित हुई। अलग-अलग सत्रों में चर्चा के लिए प्रतिनिधि मौजूद रहे।

आज फिनटेक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें विशेषज्ञ साइबर क्राइम और क्रिप्टो क्राइम पर नियंत्रण के लिए किए गए उपाय की जानकारी देंगे। साथ ही भविष्य में किए जाने वाले प्रयासों से भी अवगत कराएंगे। फिनटेक प्रदर्शनी वित्तीय सुरक्षा और नए नवाचारों पर केंद्रित होगी।

जोखिम कम करने पर चर्चा हुई

इसमें ईएजी के प्रतिनिधियों को डिजिटल वित्तीय समाधानों की जानकारी साझा की जाएगी। ईएजी ग्रुप की 41वीं बैठक का आयोजन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है। पहले दिन सोमवार को विभिन्न कार्य समूहों में यूरेशियाई देशों की अनुवर्ती रिपोर्ट, मनी लांड्रिंग और आतंकवाद में वित्त पोषण की रोकथाम और जोखिम को कम करने पर चर्चा हुई।

naidunia_image

वहीं मंगलवार को संयुक्त वर्किंग ग्रुप की तीन बैठकों का आयोजन किया गया। डब्ल्यूजीईएल व अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में इनके जोखिमों को कम करने की योजना पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि पांच दिवसीय बैठक में प्रतिदिन अलग-अलग सत्र आयोजित हो रहे हैं।

एशिया पेसिफिक की स्पेशल बैठक

पांच दिवसीय कार्यक्रम में 28 नवंबर को ईएजी और एशिया पेसिफिक ग्रुप की स्पेशल बैठक आयोजित होगी। इसमें नई वित्तीय तकनीक व फिनटेक से साइबर क्राइम पर रोक के उपायों व प्रतिबंध पर चर्चा होगी। वहीं फिनटेक के विशेषज्ञ प्रदर्शनी लगााने के साथ ही साइबर क्राइम की रोकथाम की जानकारी साझा करेंगे।

लालबाग और राजवाड़ा का भ्रमण

ईएजी ग्रुप की बैठक में शामिल होने आए प्रतिनिधियों ने मंगलवार को राजवाड़ा और लालबाग का भ्रमण किया। यहां की खुबसूरत कलाकृतियों को अपने मोबाइल में कैद करने में प्रतिनिधि जुटे रहे। इतिहासकारों ने राजवाड़ा और लालबाग के इतिहास और महत्व से अवगत कराया। प्रतिनिधियों ने दोनों स्थानों पर भ्रमण कर सभी जानकारियां एकत्रित की।

यूरेशिया बैठक में शामिल प्रतिनिधि मिले इंदौर के रियल हीरो से

यूरेशिया देशों के प्रतिनिधियों ने सोमवार रात इंदौर के रियल हीरो से मुलाकात की। वे रेडिसन होटल चौराहा पहुंचे और शहर के रियल हीरो के साथ फोटो खिंचवाए। यह भी समझा कि आखिर क्यों ये लोग असली हीरो हैं।

सोमवार देर शाम डेली कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ये प्रतिनिधि नगर निगम द्वारा रेडिसन चौराहे पर विकसित किए आईलैंड पहुंचे। यहां नगर निगम ने रियल हीरो लिखकर कुछ प्रतिकृतियां बनाई हैं। इनमें सफाई दीदी और सफाई मित्र सफाई का काम करते नजर आ रहे हैं।

naidunia_image

कचरे का सेग्रिगेशन भी हो रहा है

सफाईकर्मियों द्वारा कचरे का सेग्रिगेशन भी किया जा रहा है। एक प्रतिकृति में सफाईकर्मी स्वीपिंग का काम करता दिख रहा है। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि यहां पहुंचकर प्रतिनिधि मंडल ने फोटो खिंचवाएं।

उन्होंने रियल हीरो के रूप में विकसित किए गए इस चौराहा को विकसित करने की कहानी समझी। यह जानना चाहा कि आखिर यह लोग रियल हीरो क्यों है? निगम के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि इन्हीं लोगों की काम के प्रति लगन और शहर के नागरिकों के सहयोग से इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-eurasian-group-indore-meeting-experts-will-tell-measures-to-control-cyber-fraud-in-fintech-exhibition-8369409
#Eurasian #Group #Indore #Meeting #आज #फनटक #परदरशन #म #वशषजञ #बतएग #सइबर #ठग #पर #नयतरण #क #उपय