Excitel के किफायती ब्रॉडबैंड प्लान
Excitel का 100mbps डाटा वाला प्लान: Excitel के 667 रुपये वाले प्लान में 100mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान 3 महीने की वैधता के साथ आता है, जहां प्रति माह इतनी कीमत बैठती है। ये कीमत क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं और जीएसटी के बाद कीमत ज्यादा हो सकती है।
Excitel का 200mbps डाटा वाला प्लान: Excitel के 767 रुपये वाले प्लान में 200mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान 3 महीने की वैधता के साथ आता है, जहां इतनी कीमत बैठती है। वहीं 6 महीने के प्लान के साथ मासिक कीमत 499 रुपये हो जाती है, वहीं साल भर की वैधता के साथ मासिक कीमत 449 रुपये हो जाती है।
Excitel का 300mbps डाटा वाला प्लान: Excitel के इस प्लान में 300mbps की अधिकतम स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलता है। अगर प्लान को 3 महीने की वैधता के साथ लिया जाता है तो कीमत 816 रुपये प्रति माह बैठती है। वहीं 6 महीने की वैधता के साथ मासिक कीमत 599 रुपये हो जाती है। इसके अलावा अगर आप साल भर की वैधता का भुगतान एक साथ करते हैं तो प्रति माह कीमत 499 रुपये हो जाती है।
नए यूजर्स के लिए दमदार प्लान
अगर आप पहली बार Excitel का ब्रॉडबैंड लेने जा रहे हैं तो आपके लिए कंपनी का खास प्लान है। ग्राहक 475 रुपये प्रति माह के हिसाब से 4 महीने के लिए प्लान लेने पर 3 महीने की वैधता मुफ्त प्रदान कर रही है। यह लिमिटेड पीरियड के तहत आई डील है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
संबंधित ख़बरें
Source link
#Excitel #क #गजब #ऑफर #300mpbs #क #सपड #स #अनलमटड #डट #सरफ #रपय #परत #मह #पर
2025-01-12 04:28:08
[source_url_encoded