Pakistan Terrorist Activity at LoC: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज नहीं आता है। पाकिस्तान के पाले हुए आतंकी लगातार भारत में घुसपैठ करने की फिराक में रहते हैं। अब एक बार फिर पाकिस्तान घुसपैठ के इरादे से बड़ी साजिश रच रहा है। इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी इंटेलीजेंस एजेंसी ISI, आतंकवादी कमांडर और पाकिस्तानी आर्मी के सीनियर अधिकारियों ने कुछ दिन पहले 15-16 दिसंबर के बीच 3 POK ब्रिगेड में हाई लेवल मीटिंग की थी।
आतंकी, आर्मी और ISI की मीटिंग
इस हाई लेवल मीटिंग में पाकिस्तानी आर्मी के कर्नल तैमूर मेजर आदिल के साथ आतंकवादी रफीक नाई सैफ़ुल्लाह और शमशीर नाई भी मौजूद थे। इनका मकसद जम्मू में घुसपैठ को अंजाम देकर जम्मू के इलाके को एक बार फिर से जलाना था। इस समय घाटी में बर्फ पड़ चुकी है और घुसपैठ आसान नहीं है। ऐसे में सादे कपड़ों में आग लगाकर SSG कमांडो आतंकियों के साथ मिलकर लाइन ऑफ कंट्रोल के पास ड्रोन और अलग-अलग तरीकों से रेकी कर रहे हैं।
पाकिस्तान की जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने की साजिश
ऐसे पहुंचेगी हथियारों की खेप
हाई लेवल मीटिंग में यह भी तय किया गया कि ड्रोन के जरिए हथियार को ड्रॉप करवाया जाए और आतंकवादियों की जो तैनाती इस समय पाकिस्तानी आर्मी के साथ फॉरवर्ड पोस्टों पर है उनको मौका देखते हुए घुसपैठ करवाने की कोशिश कराई जाए। इसके लिए खास आतंकवादियों के लॉन्चिंग कमांडर को निर्देश दिए गए हैं।
हाई लेवल मीटिंग में क्या हुआ?
3 POK ब्रिगेड में हुई इस हाई लेवल मीटिंग में SSG को कहा गया है कि वो बॉर्डर एक्शन टीम के साथ मिलकर अपने मंसूबों को अंजाम दें। इतना ही नहीं मीटिंग में यह भी तय हुआ है कि जो बड़े आतंकी संगठनों और ISI के फ्रंट फेस हैं वो कुवैत, सऊदी और दुबई के रास्ते पैसा इकट्ठा करके जम्मू कश्मीर में भेजें जिससे नापाक मंसूबों को अंजाम दिया जा सके।
पाकिस्तान की जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने की साजिश
डरा हुआ है पाकिस्तान
यह तो रही पाकिस्तान के नापाक मंसूबों की बात लेकिन वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी आर्मी को यह भी डर है कि बॉर्डर के पास के लोगों को भारतीय सेना ने पूरी तरह से मोटिवेट कर दिया है। पाकिस्तानी आर्मी की वजह से स्थानीय लोगों को दिक्कत हो रही है उसकी वजह से कुछ पाकिस्तानी इलाकों के लोग भारतीय सेना के संपर्क में सीधे आ गए हैं। डर की वजह से पाकिस्तान रात के अंधेरे में LoC के नालों में फायरिंग कर रहा है।
यह भी पढ़ें:
फिलीपींस उठाने जा रहा है वो कदम जो चीन को कर देगा बेदम, भड़का ‘ड्रैगन’
ट्रंप की शपथ से पहले एक्शन, बांग्लादेश के हालात पर अमेरिका ने की मुहम्मद यूनुस से बात; जानें हुआ क्या
Latest World News
Source link
#Exclusive #डर #पकसतन #रत #क #अधर #म #कर #रह #LoC #क #नल #म #फयरग #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/pakistan-is-firing-in-the-drains-of-loc-in-the-dark-of-night-terrorists-are-trying-to-infiltrate-2024-12-24-1100199