खेल पंचाट में अंतरराष्ट्रीय खेल के मामलों के विवादों की सुनवाई होती हैइसमें फैसला करने वाला दोनों पक्षों को सुनता और मध्यस्थता करता हैआर्बिट्रेशन का फैसला दोनों पक्षों को मानना ही होता है
कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) के एड हॉक डिवीजन ने विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल की अपील खारिज कर दी है. इसके साथ ही विनेश की ओलंपिक रजत पदक जीतने की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं. क्या होता है कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन जिसे खेल पंचाट न्यायालय भी कहा जाता है. क्या इसके बाद विनेश कहीं और भी इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकती हैं.
ये मामला खेल पंचाट में एकमात्र जज एनाबेले बेनेट के पास गया था, जिन्होंने इसकी सुनवाई की और फिर इसे खारिज कर दिया. उन्होंने हस्ताक्षरित फैसले में कहा गया: “विनेश फोगट द्वारा 7 अगस्त 2024 को दायर आवेदन खारिज किया जाता है.” अब हम जानते हैं कि खेल पंचाट क्या है.
सवाल – खेल पंचाट न्यायालय क्या है?
– खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) यानि आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स किसी भी खेल संगठन से स्वतंत्र एक संस्था है जो खेल जगत के नियमों के माध्यम से खेल-संबंधी विवादों के निपटारा करती है.
इसकी स्थापना 1984 में की गई थी. इसे अंतर्राष्ट्रीय खेल मध्यस्थता परिषद (आईसीएएस) के तहत रखा गया है. सीएएस में 87 देशों के करीब 300 मध्यस्थ हैं, जिन्हें जज भी कहा जा सकता है, जो मामले की सुनवाई करने के बाद उन पर फैसला देते हैं. ये लोग आमतौर पर खेल कानून के विशेषज्ञ होते हैं. सीएएस द्वारा हर साल करीब 300 मामले दर्ज किए जाते हैं.
सवाल – सीएएस का कार्य क्या है?
– सीएएस का काम खेल के क्षेत्र में कानूनी विवादों को मध्यस्थता (आर्बिट्रेरी जज) के माध्यम से सुलझाना है. ये जो फैसले सुनाता है उसकी वैधानिकता सामान्य अदालतों के फैसलों के समान ही होती है.
सवाल – किस प्रकार के विवाद सीएएस में लाए जा सकते हैं?
– खेल से सीधे या परोक्ष रूप से जुड़े किसी भी विवाद को CAS के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है. ये विवाद वाणिज्यिक प्रकृति के भी हो सकते हैं, जैसे प्रायोजन अनुबंध या किसी खेल संगठन द्वारा लिए गए फैसले. मसलन डोपिंग मामला.
लुसाने स्थित खेल पंचाट न्यायालय का मुख्यालय (विकी कामंस)
सवाल – कोई मामला CAS को कौन भेज सकता है?
– खेल-संबंधी विवादों में मध्यस्थता चाहने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं के लिए खेल पंचाट न्यायालय काम करता है.
एथलीट – पेशेवर और शौकिया एथलीट जो हिस्सेदारी के दौरान अपने विवादों को लेकर अपील कर सकते हैं.
क्लब – खेल क्लब और टीमें अगर मैच में कोई विवाद हो या खिलाड़ियों के अनुबंध, स्थानांतरण या अन्य संबंधित मामले हों.
खेल महासंघ – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महासंघ जिन्हें प्रशासन और इसके पालन से संबंधित विवादों के लिए मध्यस्थता की जरूरत होती है.
कार्यक्रम आयोजक – खेल आयोजनों के आयोजक जिन्हें कार्यक्रम से संबंधित मैनेजमेंट, स्पांसरशिप और कंपटीटर्स से संबंधित विवादों के लिए मध्यस्थता की जरूरत हो.
प्रायोजक – वे कम्पनियां या संगठन जो खेल संस्थाओं या आयोजनों को वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं, जिनके सामने ऐसे विवाद उत्पन्न हो सकते हैं जिनका समाधान आवश्यक हो.
मीडिया और प्रसारण कम्पनियां – खेल आयोजनों के प्रसारण या मीडिया अधिकारों से जुड़ी संस्थाएं, जो इन समझौतों से संबंधित विवादों को हल करना चाहती हैं.
सवाल – खेल पंचाट न्यायालय मध्यस्थता प्रक्रिया कैसे काम करती है?
– एक बार मध्यस्थता अनुरोध या अपील का विवरण दायर हो जाने पर, प्रतिवादी खेल पंचाट न्यायालय के सामने दायर अपील का जवाब देता है. फिर दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए बुलाया जाता है, ताकि उनकी बात सुनी जा सके, साक्ष्य पेश किए जा सकें. अपने मामले पर बहस कर सकें.
सवाल – सीएएस की कार्यशील भाषाएं क्या हैं?
– इस खेल पंचाट की प्रक्रिया भाषा फ्रेंच या अंग्रेजी होती है. हां कुछ परिस्थितियों में, किसी अन्य भाषा का उपयोग भी किया जा सकता है.
सवाल – मध्यस्थता को कैसे गति प्रदान की जाती है?
– सीएएस के सामने अपील पक्ष अपने विवाद को लेकर अपील करता है. साथ ही अपील को तय आवेदन के तहत लिखित आवेदन करते हैं. इसके बाद कार्यवाही शुरू होती है. फिर सीएएस इस मामले की सुनवाई के लिए एक जज तय करता है, जो अपील करने वाले और दूसरे पक्ष से सुनवाई करता है. साथ ही नियमों को देखता है. इसी के जरिए फिर विवाद का निपटारा करते हुए फैसला सुनाया जाता है.
सवाल – क्या कार्यवाही के दौरान संबंधित पक्ष वकीलों की सेवाएं ले सकते हैं?
– हां ऐसा हो सकता है. अपील करने वाले और दूसरे पक्ष वकील की सेवाएं भी ले सकते हैं या अपना पक्ष खुद रख सकते हैं.
सवाल – मध्यस्थों या जजों का चयन कैसे किया जाता है?
– सामान्य तौर हर केस के लिए उसकी गंभीरता के हिसाब एक से तीन आर्बिट्रेशन जज नियुक्त किए जाते हैं. सामान्य प्रक्रिया के तहत, प्रत्येक पक्ष CAS सूची से एक मध्यस्थ चुनता है, फिर दो नामित जज इस बात पर सहमत होते हैं कि पैनल का अध्यक्ष कौन होगा.
सवाल – सीएएस में मामला दायर करने के लिए क्या फीस देनी होती है?
– हां, सामान्य प्रक्रिया में मामूली लागत और फीस का भुगतान करना होता है.
सवाल – सीएएस में कोई मामला कितने समय तक चलता है?
– सामान्य प्रक्रिया 6 से 12 महीने तक चलती है. अपील प्रक्रिया के लिए पैनल को फाइल हस्तांतरित होने के तीन महीने के भीतर निर्णय सुनाया जाना चाहिए. जरूरी मामलों और अनुरोध पर CAS बहुत ही कम समय के भीतर अंतरिम उपाय का आदेश दे सकता है.
सवाल – क्या इसमें जो केस की कार्यवाही गोपनीय होती है?
– सामान्य मध्यस्थता प्रक्रिया गोपनीय होती है. पक्ष, मध्यस्थ और CAS कर्मचारी विवाद से जुड़ी कोई भी जानकारी प्रकट नहीं करने के लिए बाध्य हैं.
सवाल – क्या CAS निर्णय के विरुद्ध अपील करना संभव है?
– अपील हो सकती है लेकिन ये बहुत सीमित होती है, इसलिए ये बहुत मुश्किल होता है.
सवाल – सीएएस कहां आधारित है?
– सीएएस का मुख्यालय लॉज़ेन, स्विटज़रलैंड में है. दो और कार्यालय भी हैं – एक सिडनी और दूसरा न्यूयॉर्क में.
Tags: 2024 paris olympics, Indian Wrestler, Vinesh phogat, Women wrestler
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 16:05 IST
Source link
#Explainer #कय #ह #खल #पचट #नययलय #जसन #वनश #फगट #क #अपल #खरज #कर #द
[source_link