0

Facebook Messenger हुआ जबरदस्त, HD वीडियो कॉल के साथ AI बैकग्राउंड जैसे फीचर्स आए

भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स Facebook का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें बातचीत करने के लिए Facebook Messenger ऐप बहुत लोकप्रिय है। अगर आप भी फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी साबित होने वाली है। Meta ने आज अपने Facebook मैसेंजर के लिए कई बदलावों की घोषणा की है। आइए Facebook मैसेंजर पर मिलने वाले नए फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Meta ने ऐप में एचडी वीडियो कॉल फीचर दिया है जो कि बैकग्राउंड नॉयज कैंसलेशन और वॉयस आइसोलेशन के साथ आता है। इससे यूजर्स को क्लियर, हाई क्वालिटी वाली कॉल का अनुभव मिलता है। कंपनी का वादा है कि मैसेंजर पर कॉल का ऐसा अनुभव मिलेगा जैसे कि आप लोग एक साथ एक कमरे में मौजूद हैं।

Facebook मैसेंजर पर वाई-फाई के जरिए की गई कॉल के लिए एचडी डिफॉल्ट तौर पर चालू रहेगा, वहीं मोबाइल डेटा कॉल के लिए इसे मैनुअल तौर पर चालू करना होगा। बैकग्राउंड नॉयज सप्रेशन और वॉयस आइसोलेशन जैसे दोनों फीचर्स को कॉल सेटिंग्स के जरिए चालू किया जा सकता है। अगर आपके मित्र फोन नहीं उठाते हैं तो आप ऑडियो या वीडियो मैसेज भी ड्रॉप कर सकते हैं। इसमें आपको ऑडियो और वीडियो कॉल के लिए बस रिकॉर्ड मैसेज पर टैप करना है।

मैसेंजर में जल्द ही वीडियो कॉल में एआई बैकग्राउंड भी मिल रहा है, जो कि आपके कॉल को थोड़ा बेहतर बना देगा। बैकग्राउंड क्रिएट करने के लिए अपने अगले वीडियो कॉल के साइडबार में इफेक्ट्स आइकन पर टैप करना होगा। अगर एप्पल यूजर्स हैं तो आपके लिए एक खास फीचर है, जिसमें iOS पर अब आप Siri से मैसेंजर कॉल करने और मैसेज भेजने में मदद करने के लिए कह सकते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Facebook #Messenger #हआ #जबरदसत #वडय #कल #क #सथ #बकगरउड #जस #फचरस #आए
2024-11-21 09:09:32
[source_url_encoded