0

Fake Ghee: 170 रुपये में बना लेते थे नकली घी, फिर अमूल और पतंजलि सहित 18 ब्रांड के नाम से बेचते

आरोपित बाजार से सस्ते मूल्य पर रिफाइंड, वनस्पति घी, पाम आयल खरीदते थे। इसमें एसेंस के साथ थोड़ा-सा असली घी मिलाकर नकली देसी घी तैयार करते थे। फैक्ट्री मैनेजर का कहना था कि कंपनियों का एक्सपायरी माल पूजा के लिए घी बनाने के नाम पर खरीदा जाता था। नकली देसी घी की लागत 170 रुपये प्रति किलोग्राम आती थी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sun, 05 Jan 2025 02:51:01 PM (IST)

Updated Date: Sun, 05 Jan 2025 03:03:24 PM (IST)

आगरा के ताजगंज में पकड़ी फैक्ट्री में मिला विभिन्न ब्रांड का नकली घी और अन्य सामान।

HighLights

  1. नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस ने किया छापा।
  2. ग्वालियर के कारोबारी निकले नकली घी के मास्टरमाइंड।
  3. नकली घी को सप्लाई करने का बड़ा खेल हुआ उजागर।

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर(Fake Ghee)। आगरा में नकली घी बनाने का बड़ा कारोबार पकड़ा गया है जिसमें मास्टरमाइंड ग्वालियर के कारोबारी ही निकले हैं। आगरा के ताजगंज इलाके में अमूल, पतंजलि से लेकर 18 ब्रांड के नकली घी पैककर देश के कई राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था।

ग्वालियर रजिस्टर्ड प्योर इट और रियल गोल्ड नाम की फर्मों का उपयोग आगरा में मिला है। आगरा जिले की पुलिस ने मैनेजर सहित पांच लोगों को एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन संचालकगण ग्वालियर की मैनावाली गली के नीरज अग्रवाल, पंकज अग्रवाल व बृजेश अग्रवाल हैं जिनके साथ ग्वालियर के और भी लोग शामिल हैं।

घरों से फरार हो गए

इनकी तलाश में आगरा से आई पुलिस ने ग्वालियर में दबिश भी दी लेकिन यह घरों से फरार मिले। खाद्य और औषधि विभाग ग्वालियर के अनुसार रामनाथ अग्रवाल व उनके परिवार के लोग पहले नकली घी के कारोबार में लिप्त थे और रासुका भी लगी थी।

naidunia_image

2010 के बाद से इन्होंने ग्वालियर छोड़ दिया था। बता दें कि गुरुवार को आगरा में ताजगंज पुलिस ने नकली देसी घी फैक्ट्री पर छापा मारकर मैनेजर राजेश भारद्वाज समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। फैक्ट्री में अमूल, पतंजलि, प्योर इट, कृष्णा जैसी कई ब्रांड का नकली घी बनाया जाता था।

चौंकाने वाली जानकारी सामने आई

फैक्ट्री दाल बाजार ग्वालियर के रहने वाले पंकज अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल संचालित कर रहे थे। पुलिस ने जब खरीदारी और सप्लाई बाजार की जानकारी की तो चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई।

फास्ट फूड की दुकानों पर बेचते थे

पुलिस के अनुसार बिल्टियों की जांच में पता चला कि नकली देसी घी को राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, असम व बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा शहरों के फास्ट फूड बाजारों में सीधे बेचा जाता था। इसी घी से डोसा, भल्ले, समोसे और आमलेट तक बनाया जाता था।

144 किग्रा एक्सपायरी वनस्पति बरामद किया

आरोपित छोटे दुकानदारों को अपने नेटवर्क के माध्यम से सीधे जोड़ते थे। आर्डर आने के बाद यही माल पहुंचा देते थे। आगरा के डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि मुकदमे में नामजद फरार फैक्ट्री मालिकों की गिरफ्तारी को ग्वालियर में टीम दबिश दे रही हैं। पुलिस ने छापे के दौरान फैक्ट्री से 144 किलोग्राम एक्सपायरी वनस्पति बरामद किया था।

वॉट्सएप से कारोबार चलाते थे नीरज और बृजेश

ग्वालियर में बैठे नीरज अग्रवाल और ब्रजेश अग्रवाल वॉट्सएप के जरिये पूरा कारोबार चला रहे थे। उनके पकड़े जाने पर पूछताछ में सप्लाई चेन की विस्तृत जानकारी मिलेगी। पुलिस ने अब तक फैक्ट्री के मैनेजर राजेश भारद्वाज, कर्मचारियों में शिवचरण, भास्कर गौतम, ग्वालियर के माधौगंज के रहने वाले रवि मांझी, सागर के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह को पकड़कर जेल भेजा गया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-fake-ghee-gwalior-businessmen-were-selling-fake-ghee-in-the-name-of-18-brands-including-amul-and-patanjali-8375028
#Fake #Ghee #रपय #म #बन #लत #थ #नकल #घ #फर #अमल #और #पतजल #सहत #बरड #क #नम #स #बचत