इंदौर में साइबर ठगी का मामला सामने आया, जहां स्टॉक मार्केट में निवेश और मुनाफा दोगुना करने का लालच देकर वृद्ध से 1.04 करोड़ रुपये ठगे गए। आरोपित इशानी मेहता और अर्जुन हिंदुजा ने ब्रोकरेज कंपनी के अधिकारी बनकर ऐप और फर्जी लिंक के जरिए ठगी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Tue, 07 Jan 2025 10:58:55 PM (IST)
Updated Date: Tue, 07 Jan 2025 10:58:55 PM (IST)
HighLights
- इंदौर में स्टॉक मार्केट के नाम पर ठगी।
- वृद्ध से 1.04 करोड़ रुपये ठगे गए।
- ब्रोकरेज कंपनी अधिकारी बनकर ठगे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। स्टॉक मार्केट में निवेश और दोगुना करने का प्रलोभन देकर एक करोड़ 4 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी में महिला साइबर अपराधी शामिल जो ब्रोकरेज कंपनी नुवामा वेल्थ एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड की चीफ इन्वेस्टमेंट आफिसर एंव अर्जुन हिंदुजा की असिस्टेंट बनकर देशभर में ठगी कर चुकी है।
एडिशनल डीसीपी(अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक धोखाधड़ी आरएस भंडारी मार्ग निवासी वृद्ध के साथ हुई है। बीएसएनएल से सेवानिवृत वृद्ध के फोन पर 29 जुलाई को इशानी मेहता का वाट्सएप मैसेज आया था।
शेयर मार्केट में निवेश की स्कीम
महिला ने एनडब्ल्यूआइएल ब्रोकरेज कंपनी की चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर और अर्जुन हिंदुजा की असिस्टेंट बताया। उसने शेयर मार्केट में निवेश की स्कीम और 15 दिवश में 100 मुनाफा कमाने के तरिके बताए। इस बीच खुद अर्जुन हिंदुजा भी मार्केट के संबंध में टिप्स देता रहा।
ट्रेडिंग अकाउंट
आरोपितों ने एक लिंक भेजकर वृद्ध को यूएस ग्रूप डब्ल्यू 89 आरबीएल सिक्युरिटिस,वीआइपी स्टाक मार्केट सर्विस(सीनियर मेंबर ग्रूप) में एड कर लिया। आरोपितों ने दूसरी लिंक भेजी और वृद्ध के फोन में एक एप डाउनलोड करवा ली। आरोपितों ने आइडी-पासवर्ड भेजे और ट्रेडिंग अकाउंट ऑपरेट करने की सलाह दी।
पांच हजार शुरुआत जमा कराए 1 करोड़ 4 लाख
शुरुआत में पांच हजार रुपये जमा करवाए और अकाउंट में तत्काल मुनाफा दर्शा दिया। इस तरह 27 अगस्त से 23 सितंबर के बीच 1 करोड़ 4 लाख रुपये अलग अलग खातों में जमा करवा लिए। पीड़ित को पोर्टफोलियों में 9 करोड़ 22 लाख 87 हजार रुपये का मुनाफा दिखाई देने लगा था।
1 करोड़ का टैक्स
30 सितंबर को उन्होंने 90 लाख रुपये निकालने की कोशिश कि मगर इशानी और अर्जुन ने 1 करोड़ 13 लाख 48 हजार रुपये टैक्स के रुप में जमा करवाने का दबाव बनाया। इस पर पीड़ित को शक हुआ और पुलिस को शिकायत कर दी। एडीसीपी के मुताबिक आरोपितों ने पीड़ित से बातचीत बंद कर दी और मोबाइल भी बंद कर लिए।
आईपीओ और शेयर डिस्काउंड का झांसा देकर ठगा
आरोपितों ने आईपीओ में आने वाले शेयर में डिस्काउंट का झांसा दिया था। पीड़ित द्वारा पूछने पर कहा कि कंपनी के सभी शेयर सब्सक्राइब न होने पर सस्ते शेयर बिकते है। प्रीमियम ब्रोकरेज सर्विस लेने वाले ग्राहकों को कंपनी सस्ते शेयर दिलवाती है।
लालच में गंवाई राशि
इस कारण पीड़ित लालच में आ गए और आरोपितों द्वारा बताए गए बैंक खातों में रुपये जमा करवाते गए। आरोपितों ने कैनरा बैंक,एसबीआइ,यूको बैंक,बंधन बैंक,बैंक आफ महाराष्ट्र के खातों में रुपये जमा करवाए है।खाते कंपनियों के नाम पर खुलवाए गए थे।
विदेशी नंबरों से बने ग्रुप में एड कर की ठगी
सेवानिवृत कर्मचारी के साथ ठगी करने वाले स्वयंभू मुख्य निवेशक अधिकारी अर्जुन हिंदुजा और इशानी मेहता देशभर में ठगी कर रही है।इनके द्वारा अक्टूबर माह में पंचकूला के रामगढ़ में संदीपसिंह सैनी से भी लाखों रुपये ठगे है।आरोपितों के चार मोबाइल नंबर की क्राइम ब्रांच जांच कर रही है।
Source link
#Fake #Portfolio #म #करड #क #मनफ #ललच #म #BSNL #क #रटयर #करमचर #न #गवए #एक #करड #रपय
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-profit-worth-crores-shown-in-fake-portfolio-retired-bsnl-employee-lost-one-crore-due-to-greed-8375382