वीडियो में जो दावा किया जा रहा है, उसमें एक बच्चे को विंडशील्ड की सफाई करते हुए स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करके FASTag को स्कैन करता है और फिर पूछताछ करने पर भाग जाता जो कि निराधार और झूठी वीडियो है। भारत में डिजिटल पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम वाली ऑग्रेनाइजेशन NPCI ने कहा कि यह निराधार और झूठी वीडियो है। वहीं पेटीएम ने ने कहा कि यह गलत सूचना है।
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े स्तर पर शेयर की गई वीडियो क्लिप को कई यूट्यूब चैनल्स, फेसबुक और ट्विटर पर लाखों व्यूज, शेयर और कमेंट्स मिल चुके हैं।
हिंदी में एक वॉयसओवर में यह कहा गया है कि “यह नया स्कैम अब शुरू हो गया है। ट्रैफिक लाइट पर भीख मांगने वाले बच्चों को स्मार्टवॉच दी जा रही हैं, जिनमें स्कैनर लगे हैं। कार की सफाई करते हुए वे अपनी स्मार्टवॉच को FASTag की ओर करते हैं। इससे आपका FASTag ई-स्कैन होता है। उसके बाद आपके पेटीएम अकाउंट से पैसा काट लिया जाता है। मेरे साथ पहले भी ऐसा ही हुआ है।” 3.42 मिनट की क्लिप में यह बताया गया है।
एक ‘फास्टैग स्कैम’ के बारे में इसी प्रकार का दावा जादूगर और भ्रम फैलाने वाले करण सिंह ने अपने दोस्तकास्ट यूट्यूब चैनल पर कंटेंट क्रिएटर विनमरे कसाना को दिए एक इंटरव्यू में भी किया था। इसे करीब 1.5 लाख बार देखा गया और 11,000 शेयर प्राप्त हुए।
रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी पर बेस्ड FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जिसे बीते साल फरवरी से टोल प्लाजा पर पेमेंट के लिए सभी कमर्शियल और पर्सनल वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। Paytm ने इस दौरान सिर्फ चाइल्ड वीडियो पर चर्चा की, वहीं NPCI ने फर्जी दावे करने वाले वीडियो के बड़े मुद्दे पर चर्चा की।
Paytm ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि “एक वीडियो Paytm FASTag के बारे में गलत जानकारी दे रहा है जो कि गलत तरीके से स्मार्टवॉच स्कैनिंग फास्टैग दिखाता है। NETC गाइडलाइंस के मुताबिक, FASTag पेमेंट सिर्फ ऑफिशियल व्यापारियों द्वारा शुरू किया जा सकता है। टेस्टिंग के कई दौर के बाद इसे चालू किया गया है। पेटीएम फास्टैग बिलकुल सेफ और सिक्योर है।”
Source link
#FASTag #स #आपक #पस #कई #नह #चर #सकत #NPCI #और #Paytm #न #फरज #बतय #सशल #मडय #पर #वयरल #वडय
2022-06-28 08:13:59
[source_url_encoded