वाशिंगटन6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![आतंकी जब्बार इसी साल गर्मियों में ISIS में शामिल हुआ था। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/03/untitled-design-5_1735857682.jpg)
आतंकी जब्बार इसी साल गर्मियों में ISIS में शामिल हुआ था।
FBI ने गुरुवार को कहा कि न्यू ऑरलियन्स हमले में शमसुद्दीन जब्बार अकेला आतंकवादी था और वह इस्लामिक स्टेट (ISIS) का समर्थक था। वह इसी साल गर्मियों में ISIS में शामिल हुआ था। साथ ही बताया कि अटैक में 14 लोग मारे गए। इससे पहले न्यू ऑरलियन्स कोरोनर ने कहा था कि हमले में 15 लोग मारे गए हैं।
FBI के डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर क्रिस्टोफर राया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जब्बार ने ISIS के समर्थन में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए थे। पहले उसका प्लान अपने परिवार और दोस्तों को मारने का था। मगर ऐसा करने पर उसका ‘वॉर बिटवीन बिलीवर्स एंड नॉन बिलीवर्स’ (विश्वासियों और अविश्वासियों के बीच युद्ध) का मकसद पूरा नहीं होता।
राया ने टाइमलाइन के साथ बताया कि जब्बार ने 30 दिसंबर को ह्यूस्टन टेक्सास में ट्रक किराए लिया। फिर 31 दिसंबर की शाम को न्यू ऑरलियन्स चला गया। उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर ISIS के समर्थन में 5 वीडियो पोस्ट किए। पहले वीडियो में जब्बार ने अपने पुराने प्लान के बारे में बताया।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/02/us_1735814681.jpg)
नए साल के जश्न के बीच हुआ था ट्रक अटैक अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में 1 जनवरी की रात नए साल का जश्न मना रहे लोगों को एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने रौंद दिया। यह घटना रात के 3 बजकर 15 मिनट पर हुई। तब शहर की सबसे व्यस्ततम बॉर्बन स्ट्रीट पर हजारों लोग जश्न मना रहे थे। अचानक एक गाड़ी भीड़ को रौंदते हुए आगे बढ़ी।
इसके बाद हमलावर पिकअप ट्रक से बाहर आया और लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें हमलावर की मौत हो गई। मुठभेड़ में दो पुलिस वाले भी घायल हो गए। इस हमले में हमलावर सहित 15 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 35 लोग घायल हुए थे। घटनास्थल से लॉन्ग गन के अलावा दो घरेलू बम और ISIS का झंडा मिला था।
![पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर मारा गया। संदिग्ध को CPR देती हुई पुलिस।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/02/6-21735740676_1735776270.gif)
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर मारा गया। संदिग्ध को CPR देती हुई पुलिस।
13 साल अमेरिकी सेना में रहा था हमलाव जांच एजेंसियों ने बताया कि हमलावर शमसुद्दीन जब्बार टेक्सास स्टेट का रहने वाला था और 2007 से 2020 तक अमेरिकी सेना में रहा था। सेना ने उसकी अफगानिस्तान में तैनाती भी की थी।
ट्रक हमला करने से पहले जब्बार ने कई वीडियो भी रिकॉर्ड किए थे। एक वीडियो में उसने अपने परिवार को मारने की बात कही थी। इसके अलावा वह चाहता था कि इस हमले को कवर करने के लिए उसका परिवार हादसे वाली जगह पर मौजूद रहे। घटना का पूरा सिनेरियो VIDEO में देखने के लिए क्लिक करें…
मैप में न्यू ऑर्लियंस शहर की लोकेशन…
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/02/r_1735792292.jpg)
LGBTQ पार्टियों के लिए जाना जाता है बॉर्बन स्ट्रीट बॉर्बन स्ट्रीट पर कई बार और रेस्तरां हैं। यह इलाका LGBTQ पार्टियों के लिए चर्चित है और इस इलाके को समलैंगिक समुदाय का दिल कहा जाता है। बुधवार को नए साल का जश्न मनाने के लिए यहां LGBTQ समुदाय के कई लोग पहुंचे थे।
5 फोटोज में पूरा घटनाक्रम…
![न्यू ईयर जश्न: बॉर्बन स्ट्रीट पर हमले से पहले की फोटो। हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/01/ggmxyt0xwaagnco_1735737798.jpg)
न्यू ईयर जश्न: बॉर्बन स्ट्रीट पर हमले से पहले की फोटो। हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
![लोगों को रौंदा: व्हाइट कलर का पिकअप ट्रक। हमलावर ने इसी को लोगों पर चढ़ाया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/01/ggnbzzybgaahapo_1735737822.jpg)
लोगों को रौंदा: व्हाइट कलर का पिकअप ट्रक। हमलावर ने इसी को लोगों पर चढ़ाया।
![राहत और बचाव: बॉर्बन स्ट्रीट पर हमले के बाद सड़क पर घायल लोगों को बचाने पहुंचे लोग।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/01/comp-142-1_1735737833.gif)
राहत और बचाव: बॉर्बन स्ट्रीट पर हमले के बाद सड़क पर घायल लोगों को बचाने पहुंचे लोग।
![घायलों का रेस्क्यू: न्यू ऑर्लियंस में बॉर्बन स्ट्रीट पर घायल लोगों को अस्पताल ले जाती एम्बुलेंस।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/01/comp-138_1735737981.gif)
घायलों का रेस्क्यू: न्यू ऑर्लियंस में बॉर्बन स्ट्रीट पर घायल लोगों को अस्पताल ले जाती एम्बुलेंस।
![हमले के बाद जांच पड़ताल: पुलिस की गाड़ियों ने बॉर्बन स्ट्रीट को चारों तरफ से घेर लिया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/01/1-8_1735739625.gif)
हमले के बाद जांच पड़ताल: पुलिस की गाड़ियों ने बॉर्बन स्ट्रीट को चारों तरफ से घेर लिया।
ट्रम्प के होटल के बाहर टेस्ला ट्रक में ब्लास्ट
डोनाल्ड ट्रम्प के लास वेगास होटल के बाहर बुधवार को एक टेस्ला ट्रक में ब्लास्ट हो गया। इस ट्रक में आतिशबाजी का सामान रखा हुआ था। ब्लास्ट की वजह से ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई। इसके अलावा आसपास के 7 लोग घायल हुए।
टेस्ला साइबरट्रक के ड्राइवर की पहचान कोलोराडो निवासी मैथ्यू लिवेल्सबर्गर (37 साल) के रूप में हुई है। वह अमेरिकी सेना से 19 साल तक जुड़ा रहा है।
इससे पहले टेस्ला कंपनी के मालिक इलॉन मस्क ने कहा था कि उन्हें यह एक आतंकवादी हमला लग रहा है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो हमलावरों ने गलत गाड़ी चुन ली। मस्क ने कहा कि इस घटना और न्यू ऑरलियन्स में हुए एक अन्य हमले में समानता हो सकती है, क्योंकि दोनों घटनाओं में इस्तेमाल की गई गाड़ियां एक ही कार रेंटल साइट ट्यूरो (Turo) से किराए पर लिए गए थे।
मस्क ने दावा किया कि ट्रक के कारण धमाका नहीं हुआ, बल्कि ट्रक ने धमाके को फैलने से रोक दिया जिसके चलते जान-माल का नुकसान कम हुआ।
वहीं राष्ट्रपति बाइडेन ने जानकारी दी कि एजेंसिया न्यू ऑर्लियंस में हुए हमले और ट्रम्प के होटल के बाहर हुए ब्लास्ट के बीच लिंक की जांच कर ही है। दूसरी तरफ टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क ने टेस्ला ट्रक में हुए ब्लास्ट पर पोस्ट करते हुए कहा कि ट्रक में ब्लास्ट उसमें रखे हुए आतिशबाजी के सामान की वजह से हुआ।
![होटल के बाहर ब्लास्ट का फुटेज।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/02/comp-112-1_1735789618.gif)
होटल के बाहर ब्लास्ट का फुटेज।
7 दिन पहले जर्मनी में भी हुआ था ऐसा हमला इससे पहले 25 दिसंबर को जर्मनी में भी ऐसा ही हमला हुआ था। एक सऊदी डॉक्टर ने मैगडेबर्ग शहर के मार्केट में लोगों पर कार चढ़ा दी थी। घटना में 5 की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। पूरी खबर पढ़ें…
Source link
#FBI #न #मन #टरक #अटक #आतकवद #हमल #थ #ISIS #आतक #जबबर #न #अकल #ह #घटन #क #अजम #दय #नह #लग #मर #गए
https://www.bhaskar.com/international/news/fbi-believes-truck-attack-was-a-terrorist-attack-new-orleans-attack-fbi-isis-134228542.html