FIH Pro League: भारत हॉकी टीम ने स्पेन को चटाई धूल, इन प्लेयर्स ने किए धमाकेदार गोल – India TV Hindi
भारतीय हॉकी टीम बनाम स्पेन
FIH प्रो लीग में भारत ने स्पेन को रविवार को रिटर्न चरण के मैच में 2-0 से हरा दिया। इस मैच में भारत के प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। उनके आगे स्पेन की टीम टिक नहीं पाई और मुकाबला हार गई। भारतीय टीम ने रविवार को हालांकि बेहद आक्रामक खेल दिखाते हुए स्पेन को कोई मौका नहीं दिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह को इस मैच में आराम दिया गया था। पहले चरण में शनिवार को भारत को स्पेन ने 3-1 से मात दी थी।
मनदीप सिंह और दिलप्रीत सिंह ने किए गोल
भारत के लिए मनदीप सिंह ने 32वें और दिलप्रीत सिंह ने 39वें मिनट में फील्ड गोल करके भारत को पूरे तीन अंक दिलाए। अब भारत का सामना मंगलवार को जर्मनी से होगा। भारतीय टीम ने गेंद पर कंट्रोल के मामले में बाजी मारी और पहले दो क्वार्टर में कई मौके बनाए, हालांकि खाता नहीं खोल सकी। पांचवें मिनट में मनदीप को गोल करने का सुनहरा मौका मिला लेकिन स्पेन के गोलकीपर रफेल रेविला ने जबर्दस्त बचाव किया। पहले क्वार्टर से चंद पल पहले भारत को लगातार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन जुगराज सिंह गोल नहीं कर पाए।
पहले हाफ में कोई भी टीम नहीं कर पाई गोल
भारतीय गोलकीपर कृशन बहादुर पाठक ने 14वें मिनट में स्पेन को मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं होने दिया। पहले दोनों क्वार्टर में भारत ने गोल करने के काफी प्रयास किया लेकिन स्पेनिश डिफेंस को भेद नहीं सके। पहले हाफ में कोई टीम गोल नहीं कर पाई। ब्रेक के बाद भारत को दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन जुगराज का शॉट फिर स्पेन के गोलकीपर रेविला ने बचा लिया। मनदीप ने हालांकि करीब से दिलप्रीत के पास पर गेंद को गोल के भीतर डाला। सात मिनट बाद दिलप्रीत ने भारत के लिए अपना 32वां गोल किया जिसके सूत्रधार मनदीप और गुरजंत सिंह रहे।
भारतीय महिला हॉकी टीम हारी
दूसरी तरफ से भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग के मैच में रविवार को इंग्लैंड से शूटआउट में 1-2 से हार गई जबकि निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर था। इंग्लैंड के लिए निर्धारित समय में पेजी गिलोट (40वां मिनट) और टेसा हॉवर्ड (56वां) ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किए। भारत के लिए नवनीत कौर (53वां) और रूतुजा दादोसा पिसल (57वां) ने गोल किए। शूटआउट में नवनीत ही भारत के लिए गोल कर सकी जबकि कप्तान सलीमा टेटे, सुनेलिता टोप्पो और लालरेम्सियामी नाकाम रहीं।
(Input: PTI)
window.addEventListener('load', (event) => {
setTimeout(function(){
loadFacebookScript();
}, 7000);
});
[full content]
Source link
#FIH #Pro #League #भरत #हक #टम #न #सपन #क #चटई #धल #इन #पलयरस #न #कए #धमकदर #गल #India #Hindi