0

FIR से नाराज हमलावरों ने की फायरिंग: जंगल से गिरफ्तारी; पेड़ पर छिपाई थी राइफल, पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते रहे आरोपी – Gwalior News

उटीला में रास्ता रोककर मारपीट कर फायरिंग करने वाले तीनों हमलावर।

ग्वालियर के उटीला में मारपीट की शिकायत पुलिस थाने में करने से नाराज हमलावरों ने फरियादी को रास्ते में घेर लिया। इसके बाद फिर मारपीट कर फायरिंग कर दी।

.

घटना उटीला के द्वारिकागंज में बुधवार की है। मारपीट और फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे।

पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों के घरों पर दबिश दी लेकिन आरोपी अपने घरों से फरार मिले। हालांकि, पुलिस ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आरोपियों को उटीला के जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़ते ही हमलावरों के तेवर ढीले पड़ गए। वे पुलिस अफसरों के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी।

चाचा से मारपीट की शिकायत दर्ज कराई तो आरोपियों ने फायरिंग की

उटीला थाना क्षेत्र के द्वारिकागंज का रहने वाला मोनू गुर्जर प्राइवेट जॉब करता है। उसका का एक मकान सिरोल इलाके में है। वहां उसके पड़ोस में शिवराज गुर्जर का मकान है।

कुछ दिन पहले मोनू के चाचा जयपाल और शिवराज के बेटे दामोदर के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद शिवराज और उसके साथियों ने जयपाल के साथ मारपीट की थी, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। मामला दर्ज कराने के बाद मोनू अपने गांव द्वारिकागंज चला गया।

उसके पीछे-पीछे शिवराज भी गांव जा पहुंचा और जब मोनू टिहोली किसी काम से जा रहा था, तो शिवराज अपने लड़के दामोदर और भाई उदय के साथ पहुंचा और शिकायत कराने की बात पर मारपीट कर फायरिंग कर दी।

वारदात का शिकार पीड़ित मोनू फिर थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की तो पता चला कि वे घर पर ताला डालकर फरार हो गए।

चार घंटे की मशक्कत, तब लगे हाथ

थाना प्रभारी उटीला शिवम सिंह राजावत ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। तभी पता चला कि वे पुलिस से बचने के लिए जंगल में छिप गए हैं। इसका पता चलते ही पुलिस ने जंगल में सर्चिंग की और चार घंटे की मशक्कत के बाद आरोपियों को उटीला के पास भदावना के जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

पेड़ पर छिपाई थी राइफल

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि वारदात में प्रयुक्त राइफल पुलिस से बचाने के लिए उन्होंने कुछ ही दूरी पर स्थित एक पेड़ पर छिपा दी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस हिरासत में पहुंचते ही आरोपियों के हौसले पस्त हो गए और वे पुलिस के पैरों में पड़कर माफी मांगने लगे।

आरोपियों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल

इस मामले में एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने बताया कि पुलिस से शिकायत करने पर तीन बदमाशों ने एक युवक की मारपीट कर फायरिंग की थी। थाना प्रभारी उटीला शिवम राजावत ने वारदात में शामिल सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपियों में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी शामिल है।

#FIR #स #नरज #हमलवर #न #क #फयरग #जगल #स #गरफतर #पड #पर #छपई #थ #रइफल #पलस #क #समन #गडगडत #रह #आरप #Gwalior #News
#FIR #स #नरज #हमलवर #न #क #फयरग #जगल #स #गरफतर #पड #पर #छपई #थ #रइफल #पलस #क #समन #गडगडत #रह #आरप #Gwalior #News

Source link