0

Flipkart Big Saving Days Sale में 24 इंच बड़ा Blaupunkt HD TV मात्र Rs 5,999 में! जानें पूरी लिस्ट

Flipkart पर Big Saving Days सेल शुरू हो चुकी है। इस सेल में कंपनी प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज के लिए ऑफर्स और डिस्काउंट लेकर आई है। सेल के दौरान स्मार्ट टीवी पर भी भारी छूट दी जा रही है। खासतौर पर अगर आप एक सस्ता टीवी खरीदना चाहते हैं तो यहां पर टीवी मात्र 5,999 रुपये खरीदे जा सकते हैं। Blaupunkt TV इस सेल में बेहद सस्ती की कीमत में मिल रहे हैं। 

Blaupunkt TV फ्लिपकार्ट सेल के दौरान प्राइस में भारी छूट के साथ लिस्ट किए गए हैं। Flipkart Big Saving Days सेल 7 मार्च से शुरू हो चुकी है। Blaupunkt TV इस सेल में बेहद अफॉर्डेबल प्राइस में खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा एडिनल कैशबैक ऑफर्स भी हैं। Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स इस सेल में अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। 

Big Saving Days सेल 7 मार्च से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेगी। Blaupunkt की ओर से इस सेल में खास भागीदारी की जा रही है। कंपनी का कहना है इसकी कटिंग एज टेक्नोलॉजी, स्लीक डिजाइन, और सबसे धमाकेदार प्राइस के साथ टीवी सेल में उपलब्ध होंगे। कीमत सिर्फ 5,999 रुपये से शुरू होगी। सेल के दौरान मिलने वाले टीवी में फुलएचडी, सिगमा, OLED आदि मॉडल्स शामिल होंगे। इनमें एडवांस्ड फीचर्स जैसे Dolby Atmos, DTS TruSurround, बेहतरीन कनेक्टिविटी फीचर्स होंगे। कंपनी के QLED टीवी Google TV पर चलते हैं जो कि 43 इंच से लेकर 65 इंच साइज में आते हैं। 

Blaupunkt QLED TV में 4K Ultra HD रिजॉल्यूशन मिलता है। इनमें HDR10+ टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। साउंड के लिए स्टीरियो बॉक्स स्पीकर हैं और DTS TruSurround सपोर्ट है। कंपनी का कहना है कि ये थियेटर जैसा एक्सपीरियंस दे सकते हैं। कंपनी के इन QLED टीवी को 21,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं सेल के दौरान मिलने वाले बेहतरीन TV ऑफर्स- 

Blaupunkt का 24-inch HD TV (24Sigma707) सेल में Rs 5,999 में खरीदा जा सकता है। 
इसका 32-inch HD TV (32CSG7111) मॉडल Rs 9,999 में खरीदा जा सकता है। 
40-inch FHD TV (40CSG7112) को सेल में Rs 13,999 में खरीदा जा सकता है। 
वहीं, 43-inch FHD TV (43CSG7105)    मॉडल को सेल में Rs 16,999 में खरीदा जा सकता है। 
43-inch 4K QLED TV (43QD7050) इस सेल में Rs 21,499 में उपलब्ध है। 
50 इंच 4K QLED TV (50QD7010) टीवी की कीमत Rs 26,499 रुपये होगी। 
जबकि 55-inch 4K QLED TV (55QD7020)   मॉडल Rs 30,999 में खरीदा जा सकता है। 
कंपनी के 65-inch 4K QLED TV (65QD7030) को Rs 42,999 में खरीदा जा सकता है। 
 

Source link
#Flipkart #Big #Saving #Days #Sale #म #इच #बड #Blaupunkt #मतर #म #जन #पर #लसट
2025-03-09 05:22:48
[source_url_encoded