0

Flipkart Monumental Sale: Rs 10 हजार से कम कीमत में मिल रहे हैं ये 5G स्मार्टफोन!

Flipkart पर Monumental Sale चल रही है, जिसका आखिरी दिन 19 जनवरी को है। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, होम अप्लायंसेज सहित लगभग सभी मुख्य कैटेगरी पर भारी डिस्काउंट दिए जाने का दावा किया जा रहा है। सेल के दौरान Vivo T3 Lite 5G, Infinix Hot 50 5G, Motorola g45 5G, Poco C75 5G सहित कुछ अन्य 5G मॉडल्स को 10,000 रुपये से कम कीमत में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। ई-कॉमर्स दिग्गज का कहना है कि ग्राहक कीमत में छूट के साथ बैंक कार्ड के जरिए शॉपिंग करने से कुछ एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं।

Flipkart Monumental Sale के दौरान HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त छूट दी जा रही है। कुछ मॉडल्स पर अच्छा एक्सचेंज बोनस भी है। इसके अलावा, ग्राहक No Cost EMI ऑप्शन का भी फायदा उठा सकते हैं। ध्यान रखें, हमने यहां बताई गए डील्स में फ्लिपकार्ट द्वारा चार्ज किए जाने वाली पैकेजिंग या अन्य किसी प्रकार के चार्ज को शामिल नहीं किया है।

सेल के दौरान Vivo T3 Lite 5G को 10,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक कार्ड के जरिए इसे 10 प्रतिशत, यानी 1,049 रुपये की एक्स्ट्रा छूट के साथ 9,450 रुपये की इफेक्टिव कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, Infinix Hot 50 5G भी है, जो 10,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, लेकिन HDFC बैंक ऑफर के साथ इसपर 1,099 रुपये की एक्स्ट्रा छूट हासिल की जा सकती है।

नीचे दी गई टेबल में आप Flipkart Monumental Sale के दौरान 10,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाली सभी स्मार्टफोन डील्स पर नजर डाल सकते हैं:-
 

Product Name Listing Price Effective Price Flipkart Link
Vivo T3 Lite 5G Rs. 10,499 Rs. 9,450 Buy Now
Infinix Hot 50 5G Rs. 10,999 Rs. 9,900 Buy Now
Motorola G45 5G Rs. 9,999 Rs. 9,000 Buy Now
Poco M6 5G Rs. 8,499 Rs. 7,650 Buy Now
Poco C75 5G Rs. 7,999 Rs. 7,200 Buy Now
REDMI 13C 5G Rs. 9,755 Rs. 8,780 Buy Now

Source link
#Flipkart #Monumental #Sale #हजर #स #कम #कमत #म #मल #रह #ह #य #समरटफन
2025-01-13 13:57:22
[source_url_encoded