Football Tournament: गोपालगंज में फुटबॉल का महाआयोजन, जुटे देशी और विदेशी खिलाड़ी, फाइनल का लेना है मजा तो नोट कीजिए डेट और लोकेशन
Last Updated:
Football Tournament: बिहार के सिवान यूपी के गोरखपुर, पश्चिम बंगाल के आसनसोल तथा नेपाल के अलावे देश विदेश की दर्जनों टीम हिस्सा ले रही है. भारत के कई राज्यों से आई फुटबॉल टीम में विदेशी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.इस …और पढ़ें
फुटबॉल खेलते खिलाड़ी
हाइलाइट्स
- गोपालगंज में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
- 23 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल होगा
- नेपाल को हराकर आसनसोल सेमीफाइनल में पहुंची
गोपालगंज. अगर आप फुटबॉल खेलते हैं या फुटबॉल मैच देखने के शौकीन हैं, तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. गोपालगंज जिले में एक बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट हो रहा है जिसमें देश-विदेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं.
अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
भोरे प्रखंड के कोरेयां खेल मैदान में स्व. बच्चा राय उपेंद्र राय अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बिहार के सिवान, यूपी के गोरखपुर, पश्चिम बंगाल के आसनसोल और नेपाल के अलावा देश-विदेश की दर्जनों टीमें भाग ले रही हैं. भारत के कई राज्यों से आई फुटबॉल टीमों में विदेशी खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं.
23 मार्च को होगा फाइनल
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 17 मार्च को हुई थी और इसका फाइनल 23 मार्च को होगा. अब तक तीन क्वार्टर फाइनल मैच खेले जा चुके हैं और हर मैच में हजारों दर्शक खेल देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची आसनसोल
19 मार्च को तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में नेपाल और आसनसोल के बीच मुकाबला हुआ. इस कड़े मुकाबले में आसनसोल की टीम ने नेपाल को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.
नेपाल को करना पड़ा 2-0 से हार का सामना
खेल की शुरुआत से ही आसनसोल की टीम हमलावर रही. नेपाल के खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. मध्यांतर तक दोनों टीमें एक-दूसरे पर हमला करती रहीं, लेकिन कोई गोल नहीं कर सकीं. मध्यांतर के बाद खेल के 61वें मिनट में आसनसोल के खिलाड़ी सद्दाम खान ने कॉर्नर से पहला गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया. इसके बाद नेपाल ने भी गोल करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. खेल के 73वें मिनट में आसनसोल के खिलाड़ी शो मैन ने दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया. नेपाल ने कई प्रयास किए, लेकिन अंततः उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा.
दूसरे क्वार्टर फाइनल में गोरखपुर को मिली हार
18 मार्च को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच गोरखपुर और चक्रधरपुर के बीच खेला गया. चक्रधरपुर की टीम ने गोरखपुर को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.
सुलाल टोपनो ने चक्रधरपुर को दिलाई बढ़त
दोनों टीमें विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी थीं. खेल के दूसरे मिनट में ही चक्रधरपुर के स्ट्राइकर सुलाल टोपनो ने पहला गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. खेल के 33वें मिनट में गोरखपुर के विदेशी खिलाड़ी जैक को गलत खेल के कारण रेड कार्ड दिखाया गया, जिससे मैच में तनातनी बढ़ गई और लगभग पांच मिनट तक खेल रुका रहा. खेल के 39वें मिनट में चक्रधरपुर के खिलाड़ी डॉबो ने दूसरा गोल कर दिया, जिससे मध्यांतर तक स्कोर 2-0 हो गया. मध्यांतर के बाद चक्रधरपुर के खिलाड़ी सुलाल टोपनो ने टीम के लिए तीसरा और अपना दूसरा गोल किया. गोरखपुर 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी, जिसका असर उनके खेल पर पड़ा. कई प्रयासों के बावजूद गोरखपुर को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा.
[full content]
Source link
#Football #Tournament #गपलगज #म #फटबल #क #महआयजन #जट #दश #और #वदश #खलड़ #फइनल #क #लन #ह #मज #त #नट #कजए #डट #और #लकशन