0

Fraud SBI Manager: इंदौर में एसबीआई के तत्कालीन बैंक मैनेजर के साथ ही हो गई 26.99 लाख रुपये की ठगी

इंदौर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तत्कालीन बैंक मैनेजर के साथ बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। इसमें ठग ने खुद को एक ओसियन मोटर्स का डायरेक्टर बताकर ई-मेल भेजा और रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब बैंक मैनेजर ने कंपनी में फोन कर संपर्क किया तो पता चला कि ऐसा कोई मेल भेजा नहीं गया है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 16 Oct 2024 09:14:23 AM (IST)

Updated Date: Wed, 16 Oct 2024 09:28:24 AM (IST)

इंदौर में धोखाधड़ी का नया मामला। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. ठग ने मेल भेजकर पेमेंट ट्रांसफर करने का निवेदन किया था।
  2. बैंक मैनेजर ने साइन मिलने पर रुपये को ट्रांसफर कर दिए थे।
  3. तत्कालीन बैंक मैनेजर ने इस मामले में केस दर्ज करवाया है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Fraud SBI Manager)। एसबीआई के तत्कालीन बैंक मैनेजर के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। फरियादी को एक अज्ञात काल आया था। आरोपित ने महेंद्र पटेल नाम बताया और कहा कि वह ओसियन मोटर्स का डायरेक्टर है।

आरोपित ने कहा कि मुझे किसी फंड में निवेश करना है, जिस पर मैनेजर ने उसे ब्रांच आने के लिए कहा। अगले दिन दोबारा काल आया और कहा कि मुझे अर्जेंट पैसे ट्रांसफर करना है और मेरी चेक बुक खत्म हो गई है, नई आने में समय लगेगा। मैं आपको अपनी कंपनी के लेटर हेड पर अधिकार पत्र पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए ईमेल कर अधिकृत कर रहा हूं, उसके अनुसार आप खातों में पेमेंट कर दें, मैं शाम को जाकर बैंक में फार्मेलिटी पूरी कर दूंगा।

naidunia_image

फर्जी आईडी से भेजा मेल

इसके बाद फर्जी ईमेल आईडी से बैंक को मेल कर ओसियन मोटर्स के लेटर हेड पर ठग के बैंक खातों में पेमेंट ट्रांसफर करने का निवेदन किया। लेटर हेड पर हस्ताक्षर व बैंक में मौजूद हस्ताक्षर का डाटा मेल करने पर हस्ताक्षर हूबहू मिले, फिर 26 लाख 99 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

ओसियन मोटर्स के मालिक को संपर्क किया, तब पता लगा ठगी हुई

जब तात्कालिक बैंक मैनेजर ने असली ओसियन मोटर्स मालिक से संपर्क किया, तो उन्होंने किसी भी ट्रांजेक्शन के निर्देश नहीं देना बताया, तब ठगी की जानकारी लगी और क्राइम ब्रांच में मंगलवार को शिकायत दर्ज करवाई।

naidunia_image

हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज साइबर ठगी के शिकार

हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अनिल कुमार से साइबर ठग ने 99 हजार रुपये ठग लिए। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार को मिठाई मंगवाई थी। गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने दुकानदार को काल लगाया, लेकिन फोन नहीं उठाया। उन्होंने गूगल के जरिए फूड कंपनी स्वीगी हेल्पलाइन का नंबर लिया था।

लिमिट होने की वजह से ठग सफल नहीं हुआ

फोन उठाने वाले शख्स ने एक अन्य नंबर दिया। ठग ने विभिन्न प्रोसिजर रिफंड के लिए फोन करवाए, इस दौरान उनके खाते से पैसा कट गया। खाते में करीब चार लाख रुपये थे। आरोपित ने पहले तीन लाख निकालने की कोशिश की। लिमिट होने से ठग सफल नहीं हुआ। आरोपित ने फिर 99 हजार रुपये निकाल लिए।

थाने के बाहर से महिला पुलिसकर्मी का स्कूटर चोरी

एक बदमाश महिला पुलिसकर्मी का दोपहिया वाहन ही चुरा ले गया। वाहन थाने के बाहर खड़ा था। शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने में पदस्थ सिपाही रेशमा माखीजा ने स्कूटर जीआरपी थाने के बाहर खड़ा किया था। सोमवार शाम बदमाश स्कूटर चुरा ले गया।

आगजनी के आरोपितों का जुलूस निकाला

बाणगंगा पुलिस ने आगजनी के दो आरोपितों अर्जुन नायक और विनोद उर्फ घोड़ा को सबक सिखाया। उन्होंने स्क्रैप की दुकानों में आग लगा दी थी।पुलिस आरोपितों को घटना स्थल पर ले गई और जुलूस निकाला। आरोपितों ने कान पकड़कर माफी मांगी और उठक-बैठक भी लगाई।

Source link
#Fraud #SBI #Manager #इदर #म #एसबआई #क #ततकलन #बक #मनजर #क #सथ #ह #ह #गई #लख #रपय #क #ठग
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-fraud-sbi-manager-sbi-bank-manager-in-indore-was-duped-of-26-lakh-99-thousand-8355580
2024-10-16 03:58:24