इंदौर में नईदुनिया रास उल्लास गरबा महोत्सव में माता की भक्ति में झूमते लोगों का उल्लास बढ़ता जा रहा है। शनिवार को ब्लू थीम ड्रेस पर हुए गरबे में ऐसा लगा मानो आसमान की धतरी पर गरबा करने उतर आया हो। यहां बने ओपन पांडाल में लोगों ने गरबा खेला।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 06 Oct 2024 09:19:51 AM (IST)
Updated Date: Sun, 06 Oct 2024 09:25:55 AM (IST)
HighLights
- मां की तस्वीर की परिक्रमा करते हुए उत्साह के साथ गरबा खेला।
- गरबा महोत्सव में बच्चों से लेकर उम्रदराज लोगों ने गरबा खेला।
- पंडाल के बीच माता की तस्वीर के पास ट्रैफिक सिग्नल भी रखा है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Garba Dance Photos)। नीले रंग को प्रेम और ओज का प्रतीक माना जाता है। यह आकाश का भी प्रतिनिधित्व करता है। यही नीली आभा रसरंग एवं श्री गुजराती समाज की प्रस्तुति नईदुनिया रास उल्लास गरबा महोत्सव में देखने को मिली।
नीले परिधान पहने प्रतिभागी जब गरबा खेलने पंडाल में उतरे तो, ऐसा आभास हुआ मानो आकाश ही धरती पर उतर आया हो और गरबा प्रेमियों के साथ माता की भक्ति कर रहा हो।
विजय नगर स्थित श्री गुजराती स्कूल परिसर में हो रहे रास उल्लास गरबा महोत्सव के तीसरे दिन के लिए तय थीम के अनुसार गरबा प्रेमियों ने नीले रंग के परिधान पहने और मां की तस्वीर की परिक्रमा करते हुए उत्साह के साथ गरबा खेला।
प्रतिदिन की तरह गरबा महोत्सव में बच्चों से लेकर उम्रदराज लोगों ने गरबा खेला। परिवार के साथ आए लोगों ने भी ओपन पंडाल में गरबा खेलकर माता की भक्ति की।
उत्कृष्ट प्रतिभागियों ने दी विशेष प्रस्तुति
गरबा महोत्सव में शनिवार को विशेष प्रस्तुति भी दी गई। गरबा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 से 40 प्रतिभागियों के ग्रुप ने विभिन्न गुजराती गीतों पर विशेष गरबा खेला। इन सभी प्रतिभागियों को पूर्व में अलग से प्रशिक्षण दिया गया था।
यातायात नियमों के पालन का संदेश
रास उल्लास गरबा महोत्सव में शुरू हुआ यातायात जागरूकता का संदेश देने का अभियान लगातार जारी है।
पंडाल के बीच माता की तस्वीर के पास ट्रैफिक सिग्नल भी रखा गया है। इसके चारों ओर परिक्रमा कर प्रतिभागी गरबा खेलते हैं और यातायात नियमों के पालन का संदेश देते हैं।
पारंपरिक गीतों पर होता है गरबा
मैं रास उल्लास गरबा महोत्सव में 10 साल से गरबा खेलने आ रही हूं। यहां बॉलीवुड के बजाए पारंपरिक गीतों पर गरबा होता है। जो यहां के गरबों को खास बनाता है। – लीना तुरखिया
गुजराती गीत गरबा को बनाते हैं खास
गुजराती गीतों पर होने वाले गरबा इस महोत्सव को खास बनाते हैं। इसलिए मुझे यहां के गरबे अच्छे लगते हैं। मैं पिछले चार साल से यहां गरबा खेलने आ रही हूं। – दिव्या सुराना
सुरक्षा का खास ध्यान
यहां गरबा खेलने वाले आने वालों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है। लड़कियों के लिए भी यह जगह बहुत सेफ है। – निवा शाह
पारंपरिक रूप से होता है गरबा
यहां मैं तीन साल से गरबा खेलने आ रहा हूं। यहां की खास बात यही है कि गरबा महोत्सव में पारंपरिक रूप से और गुजराती थीम पर गरबा होता है। – निविद पारिख
शुक्रवार को हुई प्रतियोगिता के विजेता
बेस्ट ड्रेस
प्रथम
पुरुष: पलाश
महिला: चारू पिपलिया
द्वितीय
पुरुष: विपुल
महिला: नीलम शाह
बेस्ट गरबा
प्रथम
पुरुष: सम्यक जैन
महिला: अनन्या पंचोली
द्वितीय
पुरुष: अमित गांधी
महिला: निहारिका
बेस्ट कपल
निर्मित देसाई-अभया देसाई
Source link
#Garba #Dance #Photos #शकत #क #भकत #म #लन #हआ #इदर #क #रस #उललस #गरब #महतसव #दखए #तसवर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-garba-dance-photos-naidunia-raas-ullas-garba-festival-immersed-in-devotion-to-shakti-see-pictures-8354332