स्पैम रिपोर्ट करें और स्पैम ईमेल से अनसब्सक्राइब करें
Gmail में लॉगिन करने के बाद आप सभी स्पैम ईमेल को सिलेक्ट करें, जिनको भी आप अनसब्सक्राइब करना चाहते हैं।
उसके बाद टॉप पर दिए गए ‘i’ आइकन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको Report spam या Report spam and unsubscribe का ऑप्शन दिखाई देगा।
यहां पर सिलेक्ट की गई ईमेल आईडी को एक बार दोबारा से चेक कर लें और फिर Report spam and unsubscribe ऑप्शन को चुन लें। इसे इनेबल करने के बाद आपको इन अकाउंट्स से ईमेल प्राप्त नहीं होंगे।
स्पैम ईमेल को पहचानने के लिए फिल्टर लगाएं
अपना जी-मेल अकाउंट खोलें और टॉप पर दिए गए सर्च बॉक्स पर क्लिक करें। यहां पर सभी प्रोमोशनल ईमेल को लिस्ट करने के लिए unsubscribe टाइप करें।
इन सभी स्पैम ईमेल को सिलेक्ट कर लें, लेकिन इनमें कोई ऐसा ईमेल या न्यूजलैटर न हो जो आपके काम का हो।
अब ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें और Filter messages like these को चुन लें।
अब क्रिएट फिल्टर ऑप्शन पर क्लिक करें और जो भी आप इन स्पैम ईमेल के साथ करना चाहते हों, उसे चुन लें। उदाहरण के लिए, अगर आप चाहते हों कि ऐसे ईमेल खुद ब खुद डिलीट हो जाएं तो आप Create a filter पर क्लिक करके Delete ऑप्शन चुन सकते हैं।
अब आपको एक पॉपअप मिलेगा जो बताएगा कि फिल्टर क्रिएट हो गया है। डिलीट करने के अलावा, आप ऐसे ईमेल पर लेबल भी लगा सकते हैं।
एक अस्थायी email ID का इस्तेमाल करें
जब आप विभिन्न साइट्स पर अपनी जीमेल आईडी शेयर करते हैं तो यह आईडी कई तरह की थर्ड पार्टी के पास चली जाती है। ऐसे में आपको कई तरह के स्पैम ईमेल मिलने का रिस्क बढ़ जाता है। कई बार ये स्पैम काफी वैलिड लगते हैं और आप फिशिंग अटैक में फंस सकते हैं।
ऐसे में अपनी प्राइमरी जीमेल आईडी देने की बजाए आप एक अस्थायी आईडी दे सकते हैं।
temp-mail.org जैसी वेबसाइट आपको फ्री अस्थायी आईडी उपलब्ध करवाती है। आप ऐसी ही किसी भी साइट से अस्थायी आईडी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरह से आप अपने प्राइमरी जीमेल अकाउंट को सुरक्षित और स्पैम मुक्त रख सकते हैं।
Source link
#Gmail #म #Spam #Email #क #कस #रक #य #रह #तरक
2022-09-11 09:09:35
[source_url_encoded