Eblu Feo Z, Eblu Feo DX E-Scooter Price
Eblu Feo Z, Eblu Feo DX इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइसिंग का खुलासा कंपनी की ओर से अभी नहीं किया गया है। वहीं, Eblu Rozee ECO इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की एक्स-शोरूम कीमत 2,95,999 रुपये बताई गई है।
Eblu Feo Z E-Scooter Features
जैसा कि पहले बताया गया है, Eblu Feo Z एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो शहर में छोटी दूरी तय करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। Eblu Feo Z को कंपनी एक फैमिली स्कूटर के तौर पर पेश किया है। स्कूटर में 25 लीटर बूट और डिटेच हो सकने वाली बैटरी मिलती है। यह 80 किलोमीटर की रेंज तक जा सकता है। इसमें डुअल LED लाइट्स भी मिलती हैं। कंपनी ने इसके साथ 3 साल या 30 हजार किलोमीटर की वारंटी देने की बात कही है। बैटरी पर कंपनी ने 5 साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी देने की घोषणा की है।
Eblu Feo DX E-Scooter Features
Eblu Feo DX कंपनी का एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो लम्बी दूरी की रेंज प्रदान करता है। यह सिंगल चार्ज में 150KM की रेंज दे सकता है। Eblu Feo DX ई-स्कूटर 5.0 KW पीक पावर मोटर से लैस है। यह 140Nm टॉर्क पैदा करता है। इसमें 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड दी गई है। इसमें तीन राइडिंग मोड मिल जाते हैं जिसमें इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर मोड शामिल हैं। स्कूटर में 11 इंच की TFT स्क्रीन भी लगी है। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। यह 3.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है।
Eblu Rozee ECO Features
Eblu Rozee ECO को कंपनी ने हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक ऑटो के रूप में पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह एक वैल्यू फॉर मनी थ्री व्हीलर है जो कमर्शियल यूज में बेहद किफायती साबित हो सकता है। इसमें 150 Ah Li-ion बैटरी लगी है। यह सिंगल चार्ज में 120Km तक जा सकता है। इसमें स्टील का फ्रेम है और हाइड्रॉलिक ब्रेक्स भी दिए गए हैं। इसमें 7.8 kWh की बैटरी है जो 3.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Godawari #Electric #Motors #न #सगल #चरज #म #150Km #तक #चलन #वल #इलकटरक #सकटर #कए #लनच #जन #फचरस
2025-01-18 15:40:11
[source_url_encoded