0

Gold-Silver Rate : सोने-चांदी के दाम गिरे, जानें इंदौर सराफा के हिसाब से आज का भाव | Gold Silver Rate Gold and silver prices fell know today gold silver rates according to Indore sarafa market

आज की कीमतों पर गौर करें तो 22 कैरेट सोने के दाम 73,000 , 24 कैरेट के दाम 79000 ट्रेंड कर रहे हैं. वहीं 1 किलो चांदी का भाव 96500 रुपए चल रहा है। वहीं, मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर सराफा के भाव पर गौर करें तो यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 79700 रुपए है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 73,500 रुपए तोला खुली है। जबकि चांदी 93,900 रुपए किलो खुली है।
यह भी पढ़ें- बिहार में गश्त करती मिली एमपी की फर्जी पुलिस, जांच में पता चला- इनपर तो कई राज्यों में इनाम घोषित है

देश के अन्य शहरों में आज सोने का भाव

सबसे पहले बात करें इंदौर सराफा की तो यहां 24 कैरेट सोने के भाव 79700 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं, वहीं 22 कैरेट सोने के भाव 73,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं। जबकि चांदी 93,900 रुपए किलो खुली है। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली राजस्थान और यूपी में 24 कैरेट सोने के भाव 79,000 रुपए है। यहां 24 कैरेट सोने के दाम में कल की तुलना में 500 रुपए की कमी दर्ज हुई है। दिल्ली सराफा बाजार में 22 और 24 कैरेट सोना 72,450 रुपए और 79020 रुपए प्रति 10 ग्राम है। कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 22 कैरेट 72,300 रुपए और 24 कैरेट सोना 78,870 रुपए प्रति 10 ग्राम है। देश में एक किलोग्राम चांदी का दाम 93,500 रुपए है। इसमें कल के मुकाबले आज 3 हजार रूपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज हुई है। बता दें कि, शुक्रवार को चांदी का भाव 96,500 रुपए प्रतिकिलो था।

यह भी पढ़ें- यहां भीख मांगने वाली महिला के पास मिला नोटों का जखीरा, 10 दिन की आमदनी आपके होश उड़ा देगी

ऐसे करें शुद्ध सोने की पहचान

सोने की शुद्धता पहचानने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा हॉल मार्क दिए जाते हैं। इसमें 24 कैरेट सोने के आभूषणों पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज़्यादातर सोना 22 कैरेट में बिकता है, जबकि कुछ लोग 18 कैरेट का सोना भी खरीदते हैं। कैरेट 24 से ज़्यादा नहीं होता और कैरेट जितना ज़्यादा होगा सोना उतना ही शुद्ध होगा।

Source link
#GoldSilver #Rate #सनचद #क #दम #गर #जन #इदर #सरफ #क #हसब #स #आज #क #भव #Gold #Silver #Rate #Gold #silver #prices #fell #today #gold #silver #rates #Indore #sarafa #market
https://www.patrika.com/indore-news/gold-silver-rate-gold-and-silver-prices-fell-know-today-gold-silver-rates-according-to-indore-sarafa-market-19231597