देश के अन्य शहरों में आज सोने का भाव
सबसे पहले बात करें इंदौर सराफा की तो यहां 24 कैरेट सोने के भाव 79700 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं, वहीं 22 कैरेट सोने के भाव 73,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं। जबकि चांदी 93,900 रुपए किलो खुली है। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली राजस्थान और यूपी में 24 कैरेट सोने के भाव 79,000 रुपए है। यहां 24 कैरेट सोने के दाम में कल की तुलना में 500 रुपए की कमी दर्ज हुई है। दिल्ली सराफा बाजार में 22 और 24 कैरेट सोना 72,450 रुपए और 79020 रुपए प्रति 10 ग्राम है। कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 22 कैरेट 72,300 रुपए और 24 कैरेट सोना 78,870 रुपए प्रति 10 ग्राम है। देश में एक किलोग्राम चांदी का दाम 93,500 रुपए है। इसमें कल के मुकाबले आज 3 हजार रूपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज हुई है। बता दें कि, शुक्रवार को चांदी का भाव 96,500 रुपए प्रतिकिलो था।
ऐसे करें शुद्ध सोने की पहचान
सोने की शुद्धता पहचानने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा हॉल मार्क दिए जाते हैं। इसमें 24 कैरेट सोने के आभूषणों पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज़्यादातर सोना 22 कैरेट में बिकता है, जबकि कुछ लोग 18 कैरेट का सोना भी खरीदते हैं। कैरेट 24 से ज़्यादा नहीं होता और कैरेट जितना ज़्यादा होगा सोना उतना ही शुद्ध होगा।
Source link
#GoldSilver #Rate #सनचद #क #दम #गर #जन #इदर #सरफ #क #हसब #स #आज #क #भव #Gold #Silver #Rate #Gold #silver #prices #fell #today #gold #silver #rates #Indore #sarafa #market
https://www.patrika.com/indore-news/gold-silver-rate-gold-and-silver-prices-fell-know-today-gold-silver-rates-according-to-indore-sarafa-market-19231597