सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि ऑटो चालक का यह कदम और लोगों के लिए भी ईमानदारी की प्रेरणा है। एक ऑटो चालक के लिए 27,000 बड़ी रकम होती है, लेकिन उसमे ईमानदारी दिखाई। इसलिए उसे आने वाले समय में पुलिस अधीक्षक सम्मानित भी करेंगे।
By Shyam Mishra
Publish Date: Sat, 25 Jan 2025 08:47:46 PM (IST)
Updated Date: Sat, 25 Jan 2025 10:16:52 PM (IST)
HighLights
- ऑटो रिक्शा ड्राइवर बोला उसे 500 के नोटों की एक गड्डी मिली थी।
- मुझे लगा कि यह रुपए जिसके भी है, वो बहुत परेशान हो रहा होगा।
- थाना प्रभारी सिविल लाइन ने ईमानदारी के लिए उसे बधाई दी है।
नईदुनिया प्रतिनिधि रीवा। एक ऑटो ड्राइवर को अपने ऑटो में 27 हजार 500 रुपए का गड्डी मिली थी। जिसे उन्होंने ईमानदारी से थाने में जमा करा दिया हैं। ऑटो ड्राइवर ने बताया कि मुझे ऑटो रिक्शा में 500 के नोटों की एक गड्डी मिली थी। मुझे लगा कि यह रुपए जिसके भी है, वो परेशान हो रहा होगा।
किसी बीमार के पैसे हो सकते हैं। यह बात सोचकर मैं पुलिस के पास पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि नए बस स्टैंड की ओर गया था। सवारी के उतरने के बाद ऑटो खाली हुआ तो ऑटो की सफाई करने लगा।
तभी 500 के 55 नोट मिले जो कुल 27,500 रुपए थे। ने ये बात अपनी मां को बताई। उसने बताया कि मेरी मां और बहन भी साथ में थाने पहुंच गई। इसके बाद पैसा थाने में जमा कर दिया। थाना प्रभारी सिविल लाइन ने ईमानदारी के लिए ऑटो चालक को बधाई दी है।
डिलीवरी के पहले पकड़े हिस्ट्रीशीटर बदमाश,दोनों के हाथ-पैर टूटे
- इंदौर की अपराध शाखा ने दो हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को पकड़ा है।आरोपित मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान आरोपित भागे और चोटिल हो गए।
- उनके हाथ-पैर में फ्रेक्चर हुआ है। आरोपितों से 30 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है।
- दोनों पर गंभीर मामलें दर्ज है। एडिशनल डीसीपी(अपराध)राजेश दंडोतिया के मुताबिक आरोपित लविश उर्फ गोलू यादव निवासी हम्माल कालोनी और अर्जुन लोधी उर्फ कालू नेपाली निवासी कंडिलपुरा है।
- पुलिस लंबे समय से नजर रखे थी। शुक्रवार रात आरोपितों की लक्ष्मीबाई नगर में घेराबंदी की गई।आरोपित पुलिसवालों को चकमा देकर भागे और बाइक से गिर गए।
- आरोपितों के हाथ पैर में चोट आई है। एडीसीपी के मुताबिक ब्राउन शुगर राजस्थान के ड्रग माफिया से खरीदना कबूला है। गोलू आदतन अपराधी है।
- उसके विरुद्ध हत्या की कोशिश,चोरी,अवैध हथियार रखना,शराब तस्करी,अवैध वसूली के 19 गंभीर मामले दर्ज हो चुके है।कालू नेपाली के विरुद्ध भी 15 से ज्यादा गंभीर प्रकरण दर्ज है।
- चंदननगर पुलिस ने भी आरोपित विजय उर्फ रेंचो पुत्र शेरुलाल निवासी खिजरा पार्क कालोनी को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Frewa-good-job-auto-driver-got-rs-27500-deposited-it-with-police-8378101
#Good #Job #ऑट #डरइवर #क #मल #रपए #पलस #क #पस #जम #कए