0

Good News: इंदौर से चलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, 30 नवंबर तक सफर होगा आसान, जारी हुई तारीखवार लिस्ट

भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश के इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की है। इससे यात्रियों को कंफर्म टिकट हासिल करने और सुविधाजनक यात्रा करने में आसानी होगी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 11:22:59 AM (IST)

Updated Date: Sat, 16 Nov 2024 11:22:59 AM (IST)

लगने वाले अतिरिक्त कोच में एसी के साथ स्लीपर भी शामिल हैं। (फोटो- इंदौर रेलवे स्टेशन)

HighLights

  1. 30 नवंबर तक अलग-अलग दिनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे
  2. दिल्ली की तरफ जाने वाले यात्रियों को भी मिलेगी सुविधा
  3. महाराष्ट्र और राजस्थान रूट की ट्रेनों के नाम भी लिस्ट में

नईदुनिया, इंदौर (Indian Railways)। इंदौर से चलने वाली लंबी दूरी की 12 जोड़ी ट्रेनों में वेटिंग कम करने के लिए शुक्रवार से 30 नवंबर तक अलग-अलग दिनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे। शुक्रवार से 29 नवंबर तक इंदौर से चलने वाली इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस (20957) और 16 से 30 नवंबर तक नई दिल्ली से चलने वाली नई दिल्ली इंदौर एक्सप्रेस (20958) में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाएंगे।

naidunia_image

लिस्ट में मालवा और कामाख्या एक्सप्रेस भी शामिल

  • इसी प्रकार 9 और 26 नवंबर को इंदौर से चलने वाली इंदौर कोचुवेली एक्सप्रेस (20932) में और 22 और 29 नवंबर को कोचुवेली से चलने वाली कोचुवेली इंदौर एक्सप्रेस (20931) थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
  • 17 एवं 24 नवंबर को इंदौर से चलने वाली इंदौर दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस (19337) में और 18 व 25 नवंबर को दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलने वाली दिल्ली सराय रोहिल्ला इंदौर एक्सप्रेस (19338) में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
  • 15 से 30 नवंबर तक महू से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस (12919) और 17 नवंबर से 2 दिसंबर तक श्री माता वैष्णो देवी कटरा से महू के लिए चलने वाली (12920) मालवा एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच लगेगा।
  • 21 और 28 नवंबर को महू से चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस में और 24 नवंबर व 1 दिसंबर को कामाख्या से महू के लिए चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
  • 19 और 26 नवंबर को महू से नागपुर के लिए चलने वाली और 20 नवंबर व 27 नवंबर को नागपुर से महू के लिए चलने वाली नागपुर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

naidunia_image

इन ट्रेनों में भी लगेंगे अतिरिक्त कोच

  • 15 से 30 दिसंबर तक इंदौर- मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच।
  • 18 नवंबर से 03 दिसंबर तक मुंबई सेंट्रल-इंदौर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच।
  • 17 नवंबर से 29 दिसंबर तक महू-यशवंतपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच।
  • 19 नवंबर से 31 दिसंबर तक यशवंतपुर-महू एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच।
  • 15 से 30 नवंबर तक इंदौर दौंड एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच।
  • 16 नवंबर से 01 दिसंबर तक दौंड-इंदौर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच।
  • 17 नवंबर से 2 दिसंबर तक इंदौर-असरवा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच।
  • 18 नवंबर से 3 दिसंबर तक असरवा- इंदौर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच।
  • 26 नवंबर को इंदौर से चलने वाली इंदौर- वेरावल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच।
  • 27 नवंबर को वेरावल- इंदौर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच।
  • 23 और 30 नवंबर को इंदौर- बीकानेर एक्सप्रेस एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच।
  • 24 नवंबर और 01 दिसंबर को बीकानेर- इंदौर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच लगेगा।

Source link
#Good #News #इदर #स #चलन #वल #जड #टरन #म #लगग #अतरकत #कच #नवबर #तक #सफर #हग #आसन #जर #हई #तरखवर #लसट
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-good-news-additional-coaches-will-be-installed-in-12-pairs-of-trains-running-from-indore-travel-will-be-easy-till-30th-november-8359589