Google ने जानकारी दी है कि सर्च इंजन दिग्गज ने पाकिस्तान में ऐप्स ग्रोथ लैब की शुरुआत की है, जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 मई, 2023 है। प्रोग्राम में शामिल होने वाले स्टूडियोज को गूगल एक्सपर्ट्स द्वारा 25 से ज्यादा क्षेत्रों में डेवलपमेंट के बारे में सीखने को मिलेगा। कंपनी ने बताया है कि प्रोग्राम जून से शुरू होगा और इसके तीन चरण होंगे।
पहला चरण एजुकेशन होगा, जिसमें Google के अनुसार, कंटेंट से भरपूर चार लाइवस्ट्रीम में बिजनेस को जड़ से बनाने, शानदार ऐप्स और गेम विकसित करने, अपने ऐप्स और गेम्स सफलतापूर्वक लॉन्च करने और बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के बारे में बताया जाएगा। इन सेशन में गेमिंग और टूल्स एंड यूटिलिटीज के लिए कस्टम मॉड्यूल शामिल होंगे।
अगला चरण सपोर्ट होगा, जिसमें स्टूडियोज को Google Ads, Google Play, टेक्निकल सपोर्ट (फायरबेस और मेजरमेंट) और इंटरनेशनल ग्रोथ (एक्सपोर्ट) में सलाहकारों के क्यूरेटेड पैनल के साथ लाइव बातचीत करने का एक करीबी अवसर मिलेगा।
तीसरा चरण ग्रेजुएशन है, जिसमें प्रोग्राम की आवश्यकताओं को पूरा करने पर, अक्टूबर में लाहौर में एक खास इन-पर्सन ग्रेजुएशन इवेंट में एंट्री मिलेगी।
Google द्वारा शेयर रोडमैप के अनुसार, पहला चरण 6 जून से 15 जून तक चलेगा। इसके बाद दूसरे चरण की शुरुआत जुलाई में होगी और यह अगस्त और सितंबर महीने में भी चलेगा। ग्रेजुएशन का समय अक्टूबर में आएगा।
Source link
#Google #पकसतन #म #ऐप #और #गम #डवलपरस #क #करग #मदद #शर #कय #नय #परगरम
2023-04-28 13:37:44
[source_url_encoded