0

Google Contacts में अपने Contacts को ऐसे करें चुटकी में एडिट

Google यूजर्स के लिए अपने डिवाइस पर सेव किए गए कॉन्टेक्ट्स (Contacts) को मैनेज करना बहुत आसान है। Google Contacts आपको सभी कॉन्टेक्ट्स को मैनेज करने में मदद करता है। फिर चाहे किसी कॉन्टेक्ट की प्रोफाइल में कुछ नई जानकारी जोड़नी हो, या फिर अनचाहे कॉन्टेक्ट को लिस्ट से हटाना हो। गूगल कॉन्टेक्ट्स की मदद से आप यह प्रक्रिया आसानी से पूरी कर सकते हैं जिसके लिए हम आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप गाइड बता रहे हैं। 

Google Contacts में कॉन्टेक्ट को Edit कैसे करें

  • अगर आप Google Contacts में किसी कॉन्टेक्ट में नया डेटा या जानकारी जोड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले https://contacts.google.com/ पर जाएं। यहां पर आपको सभी सेव कॉन्टेक्ट दिखाई देंगे। 
  • जिस भी कॉन्टेक्ट में जानकारी जोड़नी हो, उसे सिलेक्ट कर लें। 
  • अब कॉन्टेक्ट के सामने बने पेंसिल जैसे निशान पर क्लिक करें, यह एडिट बटन होता है। 
  • पेंसिल बटन पर क्लिक करने के बाद कॉन्टेक्ट की प्रोफोइल खुल जाएगी। यहां पर जो भी जानकारी आप जोड़ना या हटाना चाहते हैं, अपनी मर्जी के मुताबिक कर सकते हैं। 
  • उसके बाद Save बटन पर क्लिक कर दें। कॉन्टेक्ट डेटा अपडेट हो जाएगा। 

Google Contacts में किसी कॉन्टेक्ट को Delete कैसे करें

  • सबसे पहले https://contacts.google.com/ पर जाएं। यहां पर आपको सभी सेव कॉन्टेक्ट दिखाई देंगे। 
  • जिस भी कॉन्टेक्ट को डिलीट करना हो, उसे सिलेक्ट कर लें। 
  • अब कॉन्टेक्ट के सामने बने तीन डॉट (⋮) पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद इसके नीचे कई ऑप्शन खुलेंगे, जिसमें सबसे नीचे Delete का ऑप्शन होगा। 
  • कॉन्टेक्ट को डिलीट करने के लिए Delete पर क्लिक कर दें। 
    Latest and Breaking News on NDTV

इस तरह से आप आसानी से Google Contacts में किसी कॉन्टेक्ट को डिलीट या एडिट कर सकते हैं। ध्यान दें कि एडिट करते समय जानकारी जोड़ने या हटाने के बाद Save बटन पर क्लिक करना न भूलें अन्यथा आपके द्वारा किए गए बदलाव सेव नहीं हो पाएंगे। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Google #Contacts #म #अपन #Contacts #क #ऐस #कर #चटक #म #एडट
2024-12-15 13:51:27
[source_url_encoded