0

Google Wallet प्ले स्टोर लिस्टिंग से मिला जल्द भारत में लॉन्च होने का संकेत, Google Pay के साथ होगा काम

Google Wallet कथित तौर पर जल्द ही लोकल (स्थानीय) इंटीग्रेशन के सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है। सर्च दिग्गज ने हाल ही में Google Wallet ऐप को प्ले स्टोर पर लिस्टेड किया, जिसमें स्क्रीनशॉट में भारतीय बैंक, एयरलाइंस और अन्य सर्विस के लिए सपोर्ट दिखाया गया है जो लॉयल्टी पॉइंट प्रदान करते हैं। यह वर्तमान में Google Play स्टोर के जरिए भारत में यूजर्स के लिए डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन यूजर्स ऐप को साइडलोड कर सकते हैं और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए बैंक कार्ड जोड़ सकते हैं। कथित तौर पर ऐप देश में यूजर्स के लिए Google Pay के साथ काम करेगा।

टेकक्रंच द्वारा प्ले स्टोर पर Google Wallet ऐप की लिस्टिंग देखी गई, जिसमें SBI, Air India और PVR Inox के साथ लोकल (स्थानीय) इंटीग्रेशन दिखाने वाले स्क्रीनशॉट थे। पब्लिकेशन के कंपनी तक पहुंचने के बाद Google ने फोटो को यूएस-स्पेसिफिक फोटो से बदल दिया, लेकिन प्ले स्टोर लिस्टिंग के कैश्ड वर्जन में 4 भारत-स्पेसिफिक स्क्रीनशॉट नजर आते हैं।

Google के एक प्रवक्ता ने गैजेट्स 360 को बताया कि “हालांकि, अभी हमारे पास साझा करने के लिए कुछ भी नया नहीं है, हम हमेशा भारत में लोगों के डिजिटल एक्सपीरियंस को ज्यादा आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं। हम लोगों को डिजिटल पेमेंट तक आसान, सिक्योर एक्सेस देने के लिए Google Pay ऐप में काम करते रहेंगे।”

फिलहाल यह साफ नहीं है कि आने वाले समय में Google Wallet ऐप भारत में लॉन्च होगा या नहीं। क्या यह भारत में यूपीआई बेस्ड Google Pay ऐप के साथ मौजूद होगा, जिसकी भारत में Paytm, PhonePe, BHIM और Amazon Pay जैसे ऐप के साथ टक्कर होती है। गैजेट्स 360 ने यह पुष्टि की थी कि Google Wallet ऐप प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर नए APK को साइडलोड करने पर यह काम करता है। फिलहाल यूजर्स ऐप में सिर्फ एक क्रेडिट या डेबिट कार्ड जोड़ सकते हैं, जिसका इस्तेमाल कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करने के लिए किया जा सकता है, जबकि प्ले स्टोर लिस्टिंग के जरिए टीज किया गया लॉयल्टी पॉइंट सिस्टम नहीं चलता है।

वर्तमान में Google Pay ऐप यूजर्स को ज्यादा फंक्शन प्रदान करता है क्योंकि यह कॉन्टैक्टलेस पेमेंट-NFC सपोर्ट वाले स्मार्टफोन पर और साथ ही यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पेमेंट्स दोनों का सपोर्ट करता है। कंपनी शायद भारत में गूगल वॉलेट ऐप लॉन्च कर सकती है और यह देखना बाकी है कि क्या Google Pay और Google  Wallet  ऐप एक साथ मिल जाएंगी, क्योंकि ऐसा फैसला गूगल ने कई देशों में लिया है।
 

Source link
#Google #Wallet #पल #सटर #लसटग #स #मल #जलद #भरत #म #लनच #हन #क #सकत #Google #Pay #क #सथ #हग #कम
2024-04-17 13:48:09
[source_url_encoded