0

Green Corridor: जबलपुर से दो ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हार्ट भोपाल और लिवर इंदौर भेजा… सागर के बलिराम ने दो लोगों को दी नई जिंदगी

मध्य प्रदेश में एक बार फिर अंग दान यानी ऑर्गन डोनेशन की पहल हुई है। सागर के 61 वर्षीय बलिराम को सड़क दुर्घटना के बाद ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था। इसके बाद परिजन ने अंग दान का फैसला किया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 23 Jan 2025 11:36:29 AM (IST)

Updated Date: Thu, 23 Jan 2025 11:51:35 AM (IST)

अस्पताल से रवाना होती एंबुलेंस।

HighLights

  1. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से बनाए गए दो ग्रीन कॉरिडोर
  2. एयर एंबुलेंस से चोइथराम हॉस्पिटल इंदौर भेजा गया लिवर
  3. भोपाल एम्स में भर्ती मरीज को ट्रांसप्लांट किया जाएगा हार्ट

नईदुनिया, जबलपुर। सागर निवासी बलिराम पटेल उम्र 61 वर्ष का 21 जनवरी का एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें इलाज के लिए जबलपुर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लाया गया था। यहां डॉक्टरों ने बलिराम को ब्रेन डेड घोषित कर दिया।

बलिराम के अंगों का अन्य मरीजों के लिए उपयोग हो सके, इस बात को ध्यान में रखते हुए परिजन ने अंग डोनेट करने की इच्छा जताई। अब गुरुवार को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थापित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से दो ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए। एक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हार्ट को विमान से एम्स भोपाल भेजा गया।

दूसरा कॉरिडोर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पास कोकिला रिसोर्ट के मैदान तक बनाया गया। इससे बलिराम के लिवर को एयर एंबुलेंस की मदद से चोइथराम हॉस्पिटल इंदौर भेजा गया।

डॉक्टर संजय मिश्रा (संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर) ने बताया कि मेडिकल में यह पहला ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है, जिसमें एक अंग को भोपाल और दूसरे को इंदौर भेजा गया है।

इसमें कहा गया है कि दवा कंपनियों के विक्रय के लिए देशभर में शहर और गांव का दौरा करने वाले एमआर कई बार दुर्घटना का शिकार होते हैं। न केवल गंभीर घायल होते हैं बल्कि अनेक बार अनहोनी का शिकार हो जाते हैं। लिहाजा सरकार उनका एसबीआई की तरह दुर्घटना बीमा कराए।

साथ ही इसमें आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा योजना लाभ प्रदान किया जाए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अमित सिसोदिया, डॉ. अजय वाधवानी अध्यक्ष जबलपुर, डॉ. अभिजीत जैन, एड भावना निगम ने अपनी बात रखी है।

यहां भी क्लिक करें – स्वच्छता में सिरमौर इंदौर अंगदान में देश के सामने भी कर रहा मिसाल

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-green-corridor-by-making-two-green-corridors-from-jabalpur-heart-was-sent-to-bhopal-and-liver-to-indore-8377807
#Green #Corridor #जबलपर #स #द #गरन #करडर #बनकर #हरट #भपल #और #लवर #इदर #भज #सगर #क #बलरम #न #द #लग #क #द #नई #जदग