0

GST News: कमर्शियल इमारतों पर जीएसटी का बोझ होगा कम, किराए में भी राहत

सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय देते हुए ऐसी इमारतों को किसी प्लांट यानी औद्योगिक यूनिट की तरह माना है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय को कर प्रशासन के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 05 Oct 2024 06:00:00 AM (IST)

Updated Date: Sat, 05 Oct 2024 09:28:03 PM (IST)

जीएसटी विभाग ने इमारत के निर्माण के बाद उसकी बिक्री या किराए पर देने के मामले में किसी भी तरह का इनपुट टैक्स क्रेडिट देने से इन्कार कर दिया था। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. व्यावसायिक इमारतें प्लांट की तरह, मिलेगा टैक्स क्रेडिट।
  2. निर्बाध इनपुट टैक्स क्रेडिट देना जीएसटी की मुख्य विशेषता।
  3. इमारत बेचने या किराए पर देने पर क्रेडिट नहीं देना गलत।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(GST News)। व्यावसायिक इमारत बनाकर किराए पर देने वालों के कंधों से टैक्स का बोझ कम होने जा रहा है। इन इमारतों के निर्माण पर उनके द्वारा चुकाए गए जीएसटी का बड़ा हिस्सा वे वापस हासिल कर सकेंगे। उन्हें निर्माण के दौरान चुकाए गए टैक्स का आगे क्रेडिट मिल सकेगा। यानी आगे की टैक्स देनदारी में वे उसे समायोजित कर सकेंगे।

जीएसटी विभाग ने इमारत के निर्माण के बाद उसकी बिक्री या किराए पर देने के मामले में किसी भी तरह का इनपुट टैक्स क्रेडिट देने से इन्कार कर दिया था। सीए अनुज गुप्ता के अनुसार जीएसटी में एक नियम को विसंगतिपूर्ण माना जा रहा था। जीएसटी में एक ओर लिखा हुआ है कि निर्बाध इनपुट टैक्स क्रेडिट देना इस कानून की मुख्य विशेषता है। इसके उलट किसी इमारत को बनाने के बाद जब बेचा या किराए पर दिया जाता तो उस पर टैक्स क्रेडिट नहीं दिया जाता।

ओडिशा की इमारत के निर्माणकर्ताओं ने दी थी चुनौती

निर्माणकर्ता उस टैक्स का क्रेडिट मांग रहा था जो इमारत के निर्माण के समय सीमेंट, सरिया, सेनेटरी फिटिंग्स से लेकर लेबर तक पर वह शासन को चुकाता है। ओडिशा की एक ऐसी इमारत सफारी रिट्रिट्स के निर्माणकर्ताओं ने शासन को चुनौती दी थी।

हाई कोर्ट ने निर्णय दे दिया था कि यदि कोई इमारत किराए पर देने के लिए बनाई गई है तो उसे आइटीसी मिलना चाहिए। इसे जीएसटी विभाग ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी थी।

टैक्स क्रेडिट मिलने से लागत कम होगी

सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया है कि जैसे कोई औद्योगिक प्लांट या मशीनरी होती है वैसे ही किराए पर दिए जाने के लिए बनाई गई व्यावसायिक इमारत को प्लांट माना जाएगा। इसके निर्माण के समय जो जीएसटी चुकाया है आगे उसके क्रेडिट को देने से इन्कार नहीं किया जा सकता। टैक्स क्रेडिट मिलने से व्वसायिक इमारतों की लागत कम होगी। इससे किराया भी कम होगा। – आरएस गोयल, कर सलाहकार

अनुच्छेद 14 का उल्लंघन

जीएसटी में अब तक नियम लागू था कि किसी भवन को पूर्णता के प्रमाणपत्र प्राप्त होने के पहले बेचा जाता है तो उस पर जीएसटी लागू होता है और इस मामले में शासन टैक्स क्रेडिट भी मंजूर कर रहा था।

इसके विपरीत निर्माण पूर्ण होने के बाद व्यावसायिक भवन को किराए पर देने पर शासन किराए पर तो 18 प्रतिशत जीएसटी वसूल रहा था लेकिन इनपुट टैक्स क्रेडिट को अमान्य कर रहता था। ऐसा भवन प्लांट या मशीनरी होता, इनपुट टैक्स क्रेडिट तभी दिया जाता। इसे सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 14 का उल्लंघन माना।

Source link
#GST #News #कमरशयल #इमरत #पर #जएसट #क #बझ #हग #कम #करए #म #भ #रहत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-gst-burden-on-commercial-buildings-will-be-reduced-there-will-be-relief-in-rent-too-8354051
2024-10-05 15:58:03