एसडीओपी गुना विवेक अष्टाना ने इस घटना के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि चार मोटर साइकिल आग से जलकर खाक हो गई। इसके अलावा पूरे बाजार में लगी अन्य दुकानों में भी आग गई थी। मौजूद लोगों ने मेहनत कर पानी के टेंकरों की मदद से आग को बुझाया।
By gajendra shrivastava
Publish Date: Sat, 26 Oct 2024 07:20:59 PM (IST)
Updated Date: Sat, 26 Oct 2024 07:20:59 PM (IST)
HighLights
- आतिशबाजी की पटाखे फूटते ही हाट बाजार में भगदड़ मच गई।
- आग कुछ देर में काबू किया गया, इसमें कोई हताहता नहीं हुआ।
- इस घटना से चार मोटरसाइकिल आग से जलकर खाक हो गई।
गुना। जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के तहत ग्राम मार की मऊ गांव में शनिवार को बाजार लगा था। इस दौरान कुछ आतिशबाजी की दुकान भी सजाई गई। शाम को आतिशबाजी की दुकानों में अचानक आग लग गई। पटाखे फूटते ही हाट बाजार में भगदड़ मच गई। हालांकि कोई हताहता नहीं हुआ।
एसडीओपी गुना विवेक अष्टाना के अनुसार घटना में चार मोटरसाइकिल आग से जलकर खाक हो गई। हाट बाजार में मौजूद लोगों ने टैंकरों से पानी फेंक कर आग को बुझाया। फायर ब्रिगेड भी सूचना लगते ही रवाना कर दी गई थी, लेकिन तब तक आग बुझा ली गई थी।
Source link
#Guna #News #हट #बजर #म #आतशबज #क #दकन #म #लग #आग
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/guna-guna-news-fire-broke-out-in-fireworks-shops-in-haat-bazaar-8356926