जनमित्र केंद्रों पर हितग्राहियों के मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही है।लेक्टर रुचिका चौहान ने बीते रोज जनमित्र केंद्रों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम कर रहे आपरेटरों को निर्देश दिए थे कि वे हितग्राही के मोबाइल से भी आयुष्मान कार्ड बनाएं।
By Anoop Bhargav
Publish Date: Tue, 12 Nov 2024 01:55:03 PM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Nov 2024 01:55:03 PM (IST)
HighLights
- कलेक्टर के निर्देश का पालन नहीं कर रहे जनमित्र केंद्र
- अतिरिक्त खिड़की भी नहीं बनाई, जिससे मरीजों को हो रही परेशानी
- हितग्राही के मोबाइल से नहीं बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। जनमित्र केंद्रों पर हितग्राहियों के मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही है। ऐसे में घर बैठे ही अपने मोबाइल से बेनीफिसरी एप के जरिए आमजन आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जागरूक नहीं हो पा रहे हैं। जबकि कलेक्टर रुचिका चौहान ने बीते रोज जनमित्र केंद्रों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम कर रहे आपरेटरों को निर्देश दिए थे कि वे हितग्राही के मोबाइल से भी आयुष्मान कार्ड बनाएं।
जिससे लोगों में जागरूकता आए। इसके साथ ही अतिरिक्त खिड़की भी नहीं बनाई गई हैं। कलेक्टर के निर्देश दिए जाने के दो दिन बाद नईदुनिया टीम ने जनमित्र केंद्रों पर पहुंचकर पड़ताल की तो हकीकत सामने आई। जनमित्र केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम तो जारी था, लेकिन हितग्राही के मोबाइल से एक भी आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया गया। जिला अस्पताल मुरार में आयुष्मान के लिए अतिरिक्त काउंटर नजर नहीं आया।
प्रसूति गृह में कार्ड बनाए जाने के लिए कोई काउंटर नहीं था। ऐसे में एक ही काउंटर पर बुजुर्गों को लाइन में खड़े रहकर कार्ड बनवाने पड़ रहे हैं। जिला अस्पताल में दोपहर दो बजे तक ओपीडी कक्ष में कार्ड बनाए जाते हैं। वहीं दोपहर दो बजे के बाद पंजीयन काउंटर पर कार्ड बनाने का सिलसिला शुरू होता है।
स्थान: जिला अस्पताल मुरार
- सीन: 1
- समय: दोपहर 3:19
- यहां पंजीयन कक्ष पर 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग लाइन में लगकर पर्चे बनवा रहे थे। आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया में समय लगने के कारण बुजुर्गों को काफी देर तक खड़ा रहना पड़ा। कार्ड बनाए जाने के लिए अतिरिक्त काउंटर नहीं था। इसके साथ ही यहां भी हितग्राही के मोबाइल से कार्ड बनाने की प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही थी।
स्थान: प्रसूति गृह मुरार
- सीन: 2
- समय: दोपहर 3:24
- यहां पर हेल्प डेस्क के पास आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए काउंटर शुरू करने के निर्देश सीएमएचओ ने दिए थे, लेकिन अब तक यहां कार्ड बनाए जाने के लिए काउंटर शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में यहां आने वाली बुजुर्ग महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रसूति गृह में एक भी काउंटर नहीं है।
स्थान: जनमित्र केंद्र टप्पा तहसील मुरार
- सीन: 3
- समय: दोपहर 3:30
- जनमित्र केंद्र पर एक कमरे में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही थी। यहां पहुंचे नईदुनिया संवाददाता ने कर्मचारियों ने पूछा कि इसके अलावा कोई अतिरिक्त काउंटर बनाया है, जवाब था नहीं। इसके बाद सवाल किया कि हितग्राही के मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है तब भी जवाब न ही था। जबकि इस जनमित्र केंद्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने हितग्राही के मोबाइल से कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए थे।
स्थान: जनमित्र केंद्र क्रमांक 21 आमखो
- सीन: 1
- समय: दोपहर 3:36
- आमखो स्थित जनमित्र केंद्र क्रमांक 21 पर सन्नाटा पसरा था। यहां सुबह से लेकर शाम चार बजे तक तीन बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड बनवाने पहुंचे थे। नईदुनिया संवाददाता जब यहां पहुंचे तो आयुष्मान कार्ड बनाने वाला आपरेटर मौजूद नहीं था। यहां बैठे एक कर्मचारी ने बताया कि कार्ड बन रहे हैं आपरेटर अभी गए हैं। हितग्राही के मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया यहां भी नहीं अपनाई जा रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-ayushman-card-is-not-being-made-from-mobile-problem-in-downloading-also-8359081
#Gwalior #Ayushman #Yojana #मबइल #स #नह #बन #रह #आयषमन #करड #डउनलड #करन #म #भ #परशन