0

Gwalior Fraud News: दंपती ने झूठे हस्ताक्षर कर बैंक में लगाई गारंटी फिर लोन की रकम हड़पी

एक दंपति ने स्‍कूल संचालक के फर्जी हस्‍ताक्षर कर बैंक में गारंटी लगाकर लोन लिया और लोन की राशि को हडप लिया। जब स्‍कूल संचालक के पास बैंक का नोटिस पहुंचा तो उसे घटना का पता चला। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की।

By amit mishra

Publish Date: Sun, 24 Nov 2024 09:17:23 AM (IST)

Updated Date: Sun, 24 Nov 2024 09:17:23 AM (IST)

दंपती ने झूठे हस्ताक्षर कर बैंक में लगाई गारंटी फिर लोन की रकम हड़पी! सांकेतिक चित्र

HighLights

  1. स्कूल संचालक के साथ किया फर्जीवाड़ा
  2. बैंक के नोटिस के बाद फर्जीवाडे का पता चला
  3. कोर्ट के आदेश पर हुआ आरोपितों पर मामला दर्ज

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: उपनगर ग्वालियर में रहने वाले स्कूल संचालक रवि प्रताप राठौड़ के नाम पर गुढ़ा-गुढ़ी का नाका इलाके में रहने वाले सुरेंद्र तोमर और उसकी पत्नी प्रवीण तोमर ने फर्जीवाड़ा किया है। दंपती ने बैंक से चार लाख रुपए का लोन निकाला, इसमें स्कूल संचालक की गारंटी लगाई। जबकि स्कूल संचालक इन्हें जानता भी नहीं है। इसके बाद लोन की रकम हड़प ली।

जब बैंक का नोटिस स्कूल संचालक के पास पहुंचा तो उन्हें पता लगा। उन्होंने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। रवि प्रताप राठौड़ उपनगर ग्वालियर के घासमंडी क्षेत्र में रहते हैं। उनके पास कुछ समय पहले बैंक से नोटिस आया कि उन्होंने सुरेंद्र तोमर और प्रवीण तोमर द्वारा लिए गए चार लाख रुपए के लोन की गारंटी दी थी। रवि बैंक पहुंचा तो यहां अपने हस्ताक्षर देखकर चौंक गया।

naidunia_image

फिर उसने कहा कि वह दोनों को जानता ही नहीं है। इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज करने से इंकार कर दिया। फिर स्कूल संचालक ने कोर्ट में एफआइआर के लिए आवेदन लगाया। कोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लिया और एफआइआर के आदेश दिए। तब ग्वालियर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की।

naidunia_image

वाहन चोर को एक वर्ष का सश्रम कारावास

नप्र, ग्वालियर: न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी ने घर के बाहर से वाहन चुराने वाले विक्की रावत पुत्र प्राणसिंह रावत उम्र 20 वर्ष, निवासी बेलगढा को दोषी पाते हुए एक वर्ष सश्रम कारावास और दो हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। घटना के संबंध में प्रकरण की पैरवी करने वाले सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नेहा मिश्रा ने बताया 21 जून 2023 को फरियादी राहुल पाल ने उसकी मोटरसाइकिल उसके घर जनकपुरी कालोनी के बाहर खड़ी की और घर के अंदर चला गया। जब वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल को वाहन जगह पर नहीं था। उसने आसपास में मोटरसाइकिल की तलाश की, लेकिन मोटरसाइकिल नहीं मिली। फरियादी राहुल पाल ने घटना की शिकायत दर्ज करवाई।

घायल नील गाय के बच्चे काे पहुंचाया चिड़ियाघर

ग्वालियर : कैंसर पहाड़ी पर नील गाय का बच्चा घायल अवस्था में देख लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को रेस्क्यू कर गांधी वन्य प्राणी उद्यान में पहुंचाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-the-couple-gave-guarantee-in-the-bank-by-giving-false-signatures-and-then-embezzled-the-loan-amount-8367742
#Gwalior #Fraud #News #दपत #न #झठ #हसतकषर #कर #बक #म #लगई #गरट #फर #लन #क #रकम #हडप