कंपू थाना क्षेत्र में सेवानिव़त शिक्षक के घर से चोर करीब 15 लाख रुपए का माल चुरा ले गए। शिक्षक का मकान सूना था क्योंकि वह अपने भाई के निधन के बाद घर गए हुए थे। उनके आने पर चोरी का पता चला और इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी में चोरों को तलाश रही है।
By amit mishra
Publish Date: Sun, 17 Nov 2024 08:17:29 AM (IST)
Updated Date: Sun, 17 Nov 2024 08:17:29 AM (IST)
HighLights
- कंपू इलाके में रिटायर्ड शिक्षक के सूने घर में चोरी की वारदात
- भाई का निधन होने पर स्वजन सहित उनके घर गए थे
- पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। शहर के कंपू इलाके में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक के सूने घर को चोरों ने निशाना बना दिया। चोर घर से करीब 15 लाख रुपये का माल समेटकर ले गए। इसमें सोने के सिक्के सहित गहने और नकदी रुपये शामिल हैं। रिटायर्ड शिक्षक अपने भाई का निधन होने पर उनके घर गए थे। इसी दौरान चोरों ने घर पर धावा बोल दिया। चोरों का सुराग नहीं लग सका है।
कंपू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आम-खो स्थित विजय नगर में रहने वाले 76 वर्षीय श्रीकृष्ण तिवारी रिटायर्ड शिक्षक हैं। उनके भाई जगदीश तिवारी का दो दिन पहले निधन हो गया था। जगदीश का घर माधौगंज में है। भाई का निधन होने पर उन्होंने घर पर ताला डाला और मुक्तिधाम चले गए। शाम को अंतिम संस्कार होने के बाद घर लौटकर आए। जब घर पहुंचे तो ताले टूटे पड़े थे। अंदर घुसे तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी में रखे रुपये और गहने गायब थे। घर से करीब 15 लाख रुपये का माल गायब था। वह घबरा गए और पड़ोसियों को बुलाया। फिर पुलिस को सूचना दी गई।
कंपू थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इससे चोरों का सुराग लग सके। यह गहने ले गए चोर: सोने के नौ सिक्के, दो हार, चार चूड़ियां, सोने की चेन, एक जोड़ी कान के कुंडल, सोने की तीन अंगूठी, चांदी के 15 सिक्के, चांदी के पाजेब, कुछ पुश्तैनी गहने। चोरियों पर लगाम नहीं: शहर में चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। घरों के अलावा सवारी वाहनों में भी गहने-रुपये चोरी होने की खूब घटनाएं हो रही हैं। घरों में तो दिनदहाड़े चोरी हो रही है। पुलिस चंद मामलों में ही चोरों तक पहुंच सकी है।
जमीन कारोबारी हत्याकांड में दस हजार का इनामी कानपुर से पकड़ा
दीनदयाल नगर में जमीन कारोबारी सुनील गुर्जर की गोलियों से भूनकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को कानपुर से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपित का नाम देवेंद्र भदौरिया है। मुख्य आरोपित और उसका भाई सहित तीन आरोपित अब भी फरार हैं। पकड़े गए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
सोमवार को जमीन कारोबारी सुनील गुर्जर की पुष्पेंद्र भदौरिया, राहुल भदौरिया, देवेंद्र भदौरिया और सोनू ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। आरोपितों की गिरफ्तारी पर ग्वालियर पुलिस की ओर से 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिकरवार ने बताया कि एक आरोपित के बारे में पता लगा कि वह कानपुर में है। इसके बाद क्राइम ब्रांच और महाराजपुरा थाने की टीम कानपुर रवाना हुई। आरोपित देवेंद्र भदौरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-rs-15-lakh-including-jewelery-and-gold-coins-thieves-took-away-goods-worth-rs-8359676
#Gwalior #News #गहन #और #सन #क #सकक #सहत #लख #र #क #मल #ल #गए #चर