Happy Birthday Rahul Dravid: टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड – India TV Hindi
Happy Birthday Rahul Dravid: वर्ल्ड क्रिकेट में “द वॉल” के नाम से पहचाने जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट सफर की शुरुआत साल 1996 में की थी जिसके बाद उन्होंने टेस्ट और वनडे में लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेला और एक अहम हिस्सा भी बनकर रहे। द्रविड़ की गिनती टेस्ट क्रिकेट में ऐसे प्लेयर्स में की जाती है, जिनका विकेट हासिल करने के लिए गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ती थी। इसी के चलते आज भी वर्ल्ड क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम पर दर्ज हैं जिसे अब तक कोई भी खिलाड़ी तोड़ने में कामयाब नहीं हो सका है। वहीं द्रविड़ ने रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद कोचिंग की दुनिया में कदम रखा जहां पर भी वह काफी सफल रहे।
द्रविड़ का क्रिकेट करियर रहा 17 साल लंबा
राहुल द्रविड़ ने साल 1996 में श्रीलंका के खिलाफ अप्रैल में हुए वनडे मुकाबले के साथ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के सफर का आगाज किया था। इसके बाद उसी साल जून महीने में द्रविड़ को टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू का मौका मिला। द्रविड़ ने यहां से शुरू हुए सफर के बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा जिसमें वह टेस्ट और वनडे दोनों में ही अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब रहे। राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 164 मुकाबले खेले जिसमें से उन्होंने 286 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 52.31 के औसत से 13288 रन बनाए हैं। द्रविड़ के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 63 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं। वहीं टेस्ट में द्रविड़ 5 दोहरे शतक भी लगाने में कामयाब हुए।
वनडे में राहुल द्रविड़ के करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 344 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 318 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 39.17 के औसत से 10889 रन बनाने में कामयाब हुए। राहुल द्रविड़ के नाम वनडे में 12 शतकीय और 83 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भी एक मुकाबला टीम इंडिया की तरफ से खेला है जिसमें वह 31 रन बनाने में कामयाब हुए थे।
राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज हैं आज भी ये बड़े रिकॉर्ड
क्रिकेट इतिहास में राहुल द्रविड़ अभी भी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 10 अलग-अलग देशों में शतक लगाने का कारनामा किया है। इसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका के अलावा पाकिस्तान भी शामिल है। राहुल द्रविड़ के नाम अभी भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसमें उन्होंने कुल 31258 गेंदों का सामना किया। राहुल द्रविड़ भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर के बाद अब तक सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं। वहीं अभी भी टेस्ट क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी राहुल द्रविड़ के नाम पर दर्ज है जिसमें उन्होंने कुल 210 कैच पकड़े हैं। राहुल द्रविड़ की ही कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी। साल 2006 में टीम इंडिया ने जोहानिसबर्ग टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 123 रनों से हराया था। वहीं कपिल देव के बाद राहुल द्रविड़ भारत के दूसरे ऐसे कप्तान थे जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती।
कोचिंग का करियर रहा शानदार
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहने के बाद राहुल द्रविड़ ने कोचिंग के करियर में कदम रखा जिसमें वह आईपीएल में पहले लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स टीम के कोच रहे। इसके बाद उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम का हेड कोच बनाया गया। द्रविड़ के कोच रहते ही पृथ्वी शॉ की कप्तानी में साल 2018 में भारतीय अंडर 19 टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात देते हुए खिताब को अपने नाम किया था। इसके बाद द्रविड़ को नेशनल क्रिकेट अकेडमी का हेड बना दिया गया था जहां उन्होंने कई युवा प्लेयर्स को निखारने में काफी अहम भूमिका अदा की।
साल 2021 में राहुल द्रविड़ को भारतीय सीनियर टीम का हेड कोच बनाया गया, जिसमें टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला। विदेशी सरजमीं पर भी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने इस दौरान काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। साल 2023 में भारत में खेले गए वर्ल्ड कप में भले ही भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा लेकिन पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया का एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला था। राहुल द्रविड़ ने बतौर हेड कोच अपना कार्यकाल भारतीय टीम के साथ साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के साथ खत्म किया जिसे टीम इंडिया अपने नाम करने में कामयाब रही थी। अब राहुल द्रविड़ आईपीएल 2025 में एकबार फिर से राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए हेड कोच की भूमिका में दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें
स्मृति मंधाना का बड़ा कारनामा, ऐसा कमाल करने वाली भारत की दूसरी बल्लेबाज
टीम इंडिया ICC महिला चैंपियनशिप में पहुंची दूसरे स्थान पर, पाकिस्तान हो सकती है वर्ल्ड कप से बाहर
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#Happy #Birthday #Rahul #Dravid #टसट #म #सबस #जयद #गद #खलन #क #रकरड #India #Hindi