0

HIL Auction 2024: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सबसे महंगे खिलाड़ी, देखिए पूरी लिस्ट

Share

नई दिल्ली. हॉकी को पूरी दुनिया में और भी ज्यादा पॉपुलर करने वाले लीग में खिलाड़ी पर पैसों की बरसात हुई है. हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की नीलामी के पहले दिन रविवार को भारतीय पुरुष टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए जबकि सूरमा हॉकी क्लब ने इस स्टार ड्रैग फ्लिकर को 78 लाख रुपये में खरीदा।

सभी आठ फ्रेंचाइजी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य खिलाड़ियों की सेवाएं हासिल करने के लिए मोटी रकम खर्च की. अभिषेक दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने जिन्हें श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने 72 लाख रुपये में खरीदा जबकि हार्दिक सिंह के लिए यूपी रुद्रास ने 70 लाख रुपये खर्च किए. अमित रोहिदास के लिए तमिलनाडु ड्रैगन्स ने सबसे अधिक 48 लाख रुपये की बोली लगाई जबकि जुगराज सिंह को भी बंगाल टाइगर्स ने इसी राशि में खरीदा. हैदराबाद तूफान्स ने सुमित को 46 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा.

विदेशी गोलकीपर में आयरलैंड के डेविड हार्टे सबसे अधिक राशि में बिके. उन्हें तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 32 लाख रुपये में खरीदा. जर्मनी के जीन-पॉल डैनबर्ग (हैदराबाद तूफान्स, 27 लाख रुपये), नीदरलैंड के पिरमिन ब्लैक (बंगाल टाइगर्स, 25 लाख रुपये) और बेल्जियम के विन्सेंट वानाश (सूरमा हॉकी क्लब, 23 लाख रुपये में) पर भी टीमों ने मोटी रकम खर्च की. भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा और पवन को टीम गोनासिका और दिल्ली एसजी पाइपर्स ने क्रमश: 22 लाख रुपये और 15 लाख रुपये में खरीदा.

पहले दिन पहले हाफ में बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

1. गुरजंत सिंह – सूरमा हॉकी क्लब – 19 लाख रुपये

2. मनदीप सिंह – टीम गोनासिका – 25 लाख रुपये

3. मनप्रीत सिंह – टीम गोनासिका – 42 लाख रुपये

4. सुखजीत सिंह – श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स – 42 लाख रुपये

5. अमित रोहिदास – तमिलनाडु ड्रैगन्स – 48 लाख रुपये

6. नीलकांत शर्मा – हैदराबाद तूफान्स – 34 लाख रुपये

7. संजय – कलिंगा लांसर्स – 38 लाख रुपये

8. ललित कुमार उपाध्याय – यूपी रुद्रास – 28 लाख रुपये

9. विवेक सागर प्रसाद – सूरमा हॉकी क्लब – 40 लाख रुपये

10. हार्दिक सिंह – यूपी रुद्रास – 70 लाख रुपये

11. हरमनप्रीत सिंह – सूरमा हॉकी क्लब – 78 लाख रुपये

12. सुमित – हैदराबाद तूफान्स – 46 लाख रुपये

13. अभिषेक – श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स – 72 लाख रुपये

14. जुगराज सिंह – श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स – 48 लाख रुपये

15. कृष्ण बी पाठक – कलिंगा लांसर्स – 32 लाख रुपये

16. शमशेर सिंह – दिल्ली एसजी पाइपर्स – 42 लाख रुपये

17. जरमनप्रीत सिंह – दिल्ली एसजी पाइपर्स – 40 लाख रुपये

18. राजकुमार पाल – दिल्ली एसजी पाइपर्स – 40 लाख रुपये

19. डेविड हार्टे- तमिलनाडु ड्रेगन्स – 32 लाख रुपये

20. जीन-पॉल डैनबर्ग- हैदराबाद तूफान्स – 27 लाख रुपये

21. ओलिवर पेन- टीम गोनासिका – 15 लाख रुपये

22. पिरमिन ब्लैक- श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स – 25 लाख रुपये

23. टॉमस सेंटियागो- दिल्ली एसजी पाइपर्स – 10 लाख रुपये

24. विन्सेंट वानाश- सूरमा हॉकी क्लब – 23 लाख रुपये

25. सूरज करकेरा – टीम गोनासिका – 22 लाख रुपये

26. पवन – दिल्ली एसजी पाइपर्स – 15 लाख रुपये।

Tags: Harmanpreet Singh, Hockey India

Source link
#HIL #Auction #भरतय #कपतन #हरमनपरत #सबस #महग #खलड #दखए #पर #लसट
[source_link