0

Hockey: भारत ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब, चीन को 4-2 से रौंदा, निधि का शानदार प्रदर्शन

नई दिल्ली. भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Womens Hockey Team) ने रविवार 15 दिसंबर को ओमान में खेले गए वूमेंस जूनियर एशिया कप के फाइनल में चीन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर खिताब पर फिर एक बार कब्जा जमाया. पिछले साल भी भारत ने इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था. खेल का समय खत्म होने तक दोनों टीम का स्कोर 1-1 से बराबरी पर था. जिसके बाद इसका फैसला शूटआउट के जरिए हुआ.

वूमेंस जूनियर एशिया कप टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. चार क्वार्टर के बाद मैच 1-1 से बराबर रहा. भारत की गोलकीपर निधि ने कमाल का परफॉर्म करते हुए चीन के कई गोल रोके. फिर उन्होंने शूटआउट में एक बार फिर बेहतरीन खेल दिखाया. उनकी वजह से भारत को खिताब जीतने में मदद मिली.

सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे की तूफानी पारी, रजत पाटीदार की ईनिंग पर फिरा पानी, फाइनल में जीता मुंबई

खेल शुरू होने के बाद कप्तान जिनझुआंग टैन ने 30वें मिनट में चीन के लिए गोल किया, जबकि दूसरे हाफ (41वें मिनट) की शुरुआत में सिवाच कनिका के गोल ने भारत को मैच में वापस ला दिया. साक्षी राणा ने शूटआउट में पहला प्रयास गोल में बदलकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई, जबकि निधि ने चीन के पहले प्रयास को विफल कर दिया.

निधि ने अंतिम दो प्रयास  भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने ली जिंगयी और ज़ूओ डंडन के शॉट को रोका. भारत को 48वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए शुरुआती मौका मिला, लेकिन वह प्रभावी ढंग से इसे अंजाम देने में विफल रहे. चीन ने भी अपने मौके गंवाए उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर को खराब तरीके से भुनाया. भारतीय गोलकीपर निधि एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी बनकर उभरी.

Tags: Hockey India

Source link
#Hockey #भरत #न #लगतर #दसर #बर #जत #खतब #चन #क #स #रद #नध #क #शनदर #परदरशन
[source_link