Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने पहले अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला टीजर जारी किया है। टीजर में ई-स्कूटर की केवल हेडलाइट की झलक मिलती है, जो मौजूदा पेट्रोल Honda Activa और साथ ही हाल ही में यूरोपीय बाजार के लिए घोषित Honda CUV e से अलग प्रतीत होती है।
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी अभी कोई स्पष्टता नहीं है। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मॉडर्न डिजाइन लैंगुएज के साथ आएगा। टीजर में दिखाए गए LED हेडलैंप से भी इसी शैली का इशारा मिलता है। प्रतियोगिता को देखते हुए, हम उम्मीद करते हैं कि अपकमिंग Honda इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है, जो कॉलिंग, नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल्स आदि फीचर्स से लैस होगा।
इसके अलावा, हम इसमें बड़ा बैटरी पैक और फास्ट चार्जिंग मिलने की भी उम्मीद करते हैं। कंपनी के ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल, CUV e को देखें, तो Activa इलेक्ट्रिक में 100 किमी की रेंज मिलने की संभावना है, जिसका मतलब है कि यह लगभग 3-4 kWh के बैटरी पैक से लैस हो सकता है।
Source link
#Honda #Activa #Electric #क #टजर #वडय #न #दखई #डजइन #क #झलक #नवबर #क #पश #कय #जएग #ईसकटर
2024-11-13 16:26:39
[source_url_encoded