टैक्स न मिलने पर नगर निगम का एक्शन
नगर निगम ने पहले ही आयोजकों को टैक्स जमा करने के निर्देश दिए थे। पिछली बार पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो में मनोरंजन कर नहीं मिलने के कारण इस बार निगम ने सख्ती दिखाई। रविवार सुबह नगर निगम की राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जब शो के बाद का सामान समेटा जा रहा था। अफसरों ने तीन ट्रक साउंड सिस्टम, एलईडी स्क्रीन और अन्य महंगे उपकरण जब्त कर लिए।राजस्व समिति के प्रभारी निरंजन सिंह चौहान का कहना है कि जब तक पूरा टैक्स नहीं मिलेगा, जब्त सामान नहीं लौटाया जाएगा।
चंबल नदी में रेत चोरी का नया तरीका आया सामने, ऐसे देते थे पुलिस को चकमा…
दर्शकों की भी हुई नाराजगी
हनी सिंह ने रविवार रात बायपास स्थित एक ग्राउंड में शो किया, जहां उन्होंने 10 से अधिक गाने गाए। लेकिन वे सिर्फ 8:30 बजे स्टेज से उतर गए, जिससे महंगे टिकट खरीदकर आए दर्शकों में नाराजगी फैल गई। शो के लिए 7,000 से 15,000 रूपए तक के टिकट बिके थे। इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने भी कम टैक्स जमा होने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इतने बड़े शो के बावजूद टैक्स इतना कम मिलना शक पैदा करता है। नगर निगम अब इस पूरे मामले की गहन जांच कर सकता है।
असीरगढ़ में ‘सोने’ के सिक्कों का रहस्य सुलझाएगा पुरातत्व विभाग, मौके पर पहुंचकर करेगी जांच
शो से पहले ही शरू हो गया था बवाल
बता दें कि, रैपर हनी सिंह के कॉन्सर्ट से 2-3 दिन पहले करणी सेना ने बवाल खड़ा कर दिया था। उन्होंने इस कॉन्सर्ट का विरोध करते हुए धमकी दी थी कि हनी सिंह का आयोजन हुआ तो करणी सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इसका विरोध करेंगे और इसका खमियाजा प्रशासन को भुगतना पड़ेगा।
Source link
#Honey #Singh #क #कनसरट #क #बद #सउड #ससटम #जबत #मनरजन #कर #न #भरन #क #लकर #नगम #क #कररवई #Indore #Municipal #Corporation #confiscated #sound #system #equipment #Honey #Singh #Concert
https://www.patrika.com/indore-news/indore-municipal-corporation-confiscated-the-sound-system-and-other-equipment-used-in-yo-yo-honey-singh-concert-19449440