0

Honor Magic 7 Lite फोन Snapdragon 6 Gen 1, 8GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च, सामने आया परफॉर्मेंस स्कोर

Honor Magic 7 सीरीज का एक मॉडल, Magic 7 Lite पिछले कुछ समय से लीक्स के जरिए सुर्खियों में बना हुआ है। इसी महीने फोन की Google Play Console लिस्टिंग देखी गई थी और अब, इसे बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म Geekbench पर लिस्टेड देखा गया है। लिस्टिंग परफॉर्मेंस टेस्ट स्कोर दिखाती है और साथ ही इसके जरिए अपकमिंग Hohor फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चलता है। Honor Magic 7 Lite के Snapdragon 6 Gen 1 SoC के साथ आने की संभावना है। फोन में 12GB तक रैम मिल सकती है। गीकबेंच पर इसे 8GB रैम के साथ टेस्ट किया गया था।

91मोबाइल ने Honor के एक स्मार्टफोन को मॉडल नंबर BRP-NX1M के साथ देखा, जिसे Magic 7 Lite के साथ जोड़ा जा रहा है। लिस्टिंग दिखाती है कि इसे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ टेस्ट किया गया था, जिसमें चार कोर को 1.8GHz और अन्य चार को 2.21GHz पर क्लॉक किया गया था। मदरबोर्ड का कोडनेम ‘Parrot’ था। इस सिस्टम को Snapdragon 6 Gen 1 SoC के साथ जोड़ा जा रहा है।

इसके अलावा, Geekbench पर इस स्मार्टफोन मॉडल को 8GB रैम और Android 14 OS के साथ टेस्ट किया गया था। टेस्ट में फोन ने सिंगल-कोर में 934 और मल्टी-कोर में 2768 स्कोर हासिल किया था। इससे पहले भी अपकमिंग Honor स्मार्टफोन में Snapdragon 6 Gen 1 SoC होने की बात सामने आई थी। लीक्स में इसके 12GB रैम के साथ आने की संभावना जताई गई है। ऐसा हो सकता है कि यह एक से ज्यादा रैम वेरिएंट में लॉन्च हो, जिसमें 12GB रैम कॉन्फिगरेशन टॉप-ऑफ-द-लाइन हो।

Google Play Console लिस्टिंग में फोन की कोई खास जानकारी सामने नहीं आई थी। यदि यह Magic 7 Lite निकलता है, तो यह Magic 6 Lite के सक्सेसर के रूप में मार्केट में कदम रखेगा। Honor Magic 6 Lite को 120Hz 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 1 SoC पर, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज, 5300mAh बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया था। फोन में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल शूटर दिया गया है।

Source link
#Honor #Magic #Lite #फन #Snapdragon #Gen #8GB #रम #क #सथ #जलद #हग #लनच #समन #आय #परफरमस #सकर
2024-11-28 16:01:40
[source_url_encoded