Honor ने बुधवार, 18 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर अपकमिंग Magic 7 RSR Porsche Design की लॉन्च डेट की घोषणा की। कंपनी ने इसके 23 दिसंबर को चीन में पेश होने की पुष्टी की है। अपने पिछली जनरेशन के मॉडल के समान ही नए मॉडल में भी मेटल फिनिश और सिग्नेचर हेक्सागोनल और मैट्रिक्स स्टाइल डिजाइन शामिल होगा। नई जनरेशन के मॉडल को प्रोवेंस पर्पल और ओनिक्स ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिन्हें स्टटगार्ट पोर्श डिजाइन स्टूडियो में एक्सपर्ट्स ने खुद बारीकी से तैयार किया है।
Honor Magic 7 RSR Porsche Design के लिए प्री-ऑर्डर इस महीने की शुरुआत में शुरू हुए थे, जिसके लिए 100 युआन डिपोजिट करने होंगे। प्री-ऑर्डर दिसंबर के अंत तक चालू रहेंगे।
कयास लगाए जा रहे हैं कि Honor Magic 7 RSR Porsche Design के स्पेसिफिकेशन Magic 7 Pro के समान होंगे। अभी तक आधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि अपकमिंग हैंडसेट में 6.8-इंच OLED पैनल (2K रिजॉल्यूशन) मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 50-मेगापिक्सल मेन, 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड के साथ 200-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। डिवाइस दो कॉन्फिगरेशन में शिप हो सकता है, 24GB+512GB और 24GB+1TB वेरिएंट।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Honor #Magic #RSR #Porsche #Design #समरटफन #क #दसबर #क #कय #जएग #लनच #जन #कय #मलग #खस
2024-12-18 16:00:29
[source_url_encoded