2 साल या उससे कम उम्र के लिए?
ऑफिस से घर पहुंचने के बाद जब मैंने HONOR Pad X8a किड्स एडिशन को अनबॉक्स किया, तो मेरी दोनों बेटियां इसे पहले पाने की जिद करने लगीं। सेटअप पूरा होने के बाद मैंने पहले छोटी बेटी को यह टैब दिया, क्योंकि मुझे कुछ डाउट्स थे।
डाउट था कि क्या वह 11 इंच डिस्प्ले वाले 495 ग्राम भारी टैब को संभाल पाएगी? डिस्प्ले अनलॉक होने के बाद क्या वह अकेले इसे इस्तेमाल कर पाएगी?
ऑनर टैब को हैंडल से पकड़ने के बाद वह घर में इधर-उधर घूमने लगी। वह खुश थी अपने हाथों में एक नई चीज पकड़कर। उससे भी ज्यादा खुशी इस बात की रही होगी कि मैंने उसकी बड़ी बहन के बजाए उसे टैब दे दिया था। कुछ देर घूमने के बाद उसने ऑनर टैबलेट मुझे ही दे दिया और अपने अंदाज में जिद करने लगी कि मैं उसे अनलॉक करके दूं।
टैब अनलॉक करके मैंने उसमें यूट्यूब चलाया और उसके फेवरेट किड्स वीडियो प्ले कर दिए। वह खुश थी अपने सामने एक बड़ी स्क्रीन वाला गैजेट देखकर। बड़े मन से उसने कुछ देर तक वीडियो देखे, लेकिन जब वीडियो बदलने की बारी आई, तो वह कन्फ्यूज हुई, क्योंकि मोबाइल के मुकाबले टैबलेट में यूट्यूब का इंटरफेस थोड़ा सा अलग है। मैंने उसे हेल्प की, लेकिन करीब 40 मिनट बाद उसकी टैब में दिलचस्पी एकाएक खत्म हो गई। आखिरकार उसे अपनी मम्मी का मोबाइल ही पसंद आया, जिस पर वह रोज वीडियोज देखती है।
अगले कई रोज मैंने उसे ऑनर टैब पर वीडियो दिखाने चाहे, लेकिन कुछ देर बाद वह वापस मोबाइल के लिए जिद करने लगी। वह टैब को अच्छे से संभाल भी नहीं पा रही थी। उसे बार-बार मदद की जरूरत होती थी। एक पिता के तौर पर कई दिनों के अनुभवों के बाद मुझे यह कहने में संकोच नहीं है कि HONOR Pad X8a Nadal Kids एडिशन दो साल तक के बच्चों के लिए नहीं है। अगर पैरंट्स इसे लेते हैं, तो बच्चे की मदद करनी होगी इस्तेमाल करने में।
स्कूल गोइंग के लिए कैसा है यह टैब?
अब बात मेरी 7 साल की बड़ी बेटी की, जो फर्स्ट क्लास में पढ़ती है और स्मार्टफोन अच्छे से इस्तेमाल कर लेती है। अपने हाथ में एकदम अनोखा, बच्चों के स्टाइल वाला टैबलेट पाने के बाद मानो वह सातवें आसमान पर थी। पहले उसने टैब को अच्छे से निहारा। फिर कुछ देर उसके साथ अटैच स्टायलस से खेलती रही। थोड़ी देर बाद उसने टैब अनलॉक किया और बिना मेरी हेल्प चलाने लगी। उसे एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 बड़ी आसानी से समझ आ रहा था। प्लेस्टोर पर जाकर उसने फटाफट से कई गेम्स डाउनलोड किए जैसे- ‘पिज्जा मेकर’, ‘ड्रॉ पजल लाइन’, ‘किड्स काउंटिंग’, ‘किड्स लर्न’ और खेलने लगी। उसने स्टायलस का भी भरपूर इस्तेमाल किया। शुरुआत में तो बिना स्टायलस वह टैब में क्लिक ही नहीं कर रही थी। हालांकि बाद में स्टायलस का ज्यादा यूज उसने ड्रॉइंग, पेंटिंग और गेमिंग में किया।
स्टायलस एक धागे से टैब से बंधा है और पीछे अटैच हो जाता है। यह पेंसिल जितना मोटा है, जिससे बच्चों के लिए इसे पकड़ना आसान है। इसका टच रेस्पॉन्स भी तेज है।
मेरी बड़ी बेटी हर रोज एक से सवा घंटा टैब इस्तेमाल कर रही थी और बैटरी को 3 से 4 दिन में चार्ज करना पड़ता था। तभी दिल्ली में प्रदूषण की वजह से स्कूल बंद हो गए और क्लासेज ऑनलाइन मोड में आ गईं। ऑनलाइन क्लास के दौरान मुझे HONOR Pad X8a Nadal Kids एडिशन का असल इस्तेमाल समझ आया। इसके बेहतरीन डिजाइन की वजह से पढ़ाई के दौरान टैब को अलग से किसी स्टैंड से अटैच करने की जरूरत नहीं हुई। बड़ी स्क्रीन पर मेरी बेटी अच्छी तरह से क्लास अटेंड कर पाई। वह अपने दोस्तों से इंटरेक्ट कर पाई। ब्लैक बोर्ड या बुक से जो भी पढ़ाया जाता, बड़ी स्क्रीन पर साफ दिखाई देता था। 5MP फ्रंट कैमरा के साथ बेटी की स्क्रीन प्रेजेंस भी उम्दा थी। टैब में 4 स्पीकरों से तेज साउंड जनरेट हुआ, जिससे पढ़ाई आसान हो गई!
HONOR Pad X8a Nadal Kids एडिशन मुझे पर्सनल यूज में भी अच्छा लगा। 90 हर्त्ज रिफ्रेश रेट के साथ इसका 1920×1200 रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले शॉर्प और विविड कलर जनरेट करता है, जिससे मूवीज-वीडियोज देखने में मजा आता है। इनडोर इस्तेमाल में टैब ने जरा भी दुखी नहीं किया। हां! आउडडोर यूज के दौरान तेज धूप में डिस्प्ले थोड़ा सा डल हुआ।
Snapdragon 680 4G मोबाइल प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ डेली यूज में यह टैब मेरे लिए थोड़ा स्लो था। गूगल क्रोम में 7 से 8 टैब ओपन करने के बाद थोड़ा लेट रेस्पॉन्स कर रहा था। हैवी गेमिंग इसमें मुमकिन नहीं थी, इसलिए मैंने हैवी गेम्स खेले ही नहीं। बेंचमार्क टेस्ट जरूर किए, उनके बारे में आगे बताऊंगा।
यूजर इंटरफेस, कैमरा
Pad X8a किड्स एडिशन का यूजर इंटरफेस अच्छा है। एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 ओएस पर यह एकदम सिंपल है। नोटिफिकेशन से लेकर कंट्रोल सेंटर, सबकुछ एक स्वाइप पर सामने आ जाता है और सेटिंग्स अपने हिसाब से की जा सकती है। पैरंटल कंट्रोल की सुविधा है। साथ ही ऐप्स पर लिमिट सेट कर सकते हैं। यह भी पता किया जा सकता है कि आपका बच्चा किस ऐप में ज्यादा टाइम बिता रहा है। हालांकि टैब में कुछ प्री-इंस्टॉल ऐप मिलते हैं जैसे- नेटफ्लिक्स और टिकटॉक। बच्चों के टैब में इनका क्या काम?
बजट और मिड रेंज टैबलेट में कैमरों का ज्यादा रोल नहीं होता। Pad X8a किड्स एडिशन में भी ऐसा ही है। बैक साइड में f/2.2 AF अपर्चर के साथ 5MP का कैमरा है, जबकि फ्रंट में f/2.2 FF अपर्चर के साथ 5MP का सेल्फी कैमरा है। वीडियो कॉल, ऑनलाइन पढ़ाई में कैमरा परफॉर्मेंस ठीक रही। लेकिन फोटोग्राफी की उम्मीद मत करना।
बेंचमार्क
अब बात उन बेंचमार्क टेस्ट की, जो हमने Pad X8a किड्स एडिशन पर किए। गीकबेंच 6 CPU टेस्ट में टैब को सिंगल कोर में 404 पॉइंट्स और मल्टी कोर में 1427 पॉइंट्स मिले। यह हाल में रिव्यू किए गए Redmi Pad Se 4g के बराबर है। GFXBench के T-rex, Manhattan 3.1 और Car Chase टेस्ट में इसने क्रमश: 42fps, 15fps और 7.9fps हासिल किए। 3D Mark Wild Life टेस्ट में डिवाइस ने 598 स्कोर हासिल किया। इसका Antutu स्कोर 289720 रहा। बेंचमार्क टेस्ट यह बताते हैं कि डिवाइस नॉर्मल यूज के लिए है। इसपर बहुत हैवी टास्क नहीं किए जा सकते। हमने Pad X8a की 8300mAh की बैटरी को भी टेस्ट किया। HD वीडियो लूप टेस्ट में यह 13 घंटे 45 मिनट चली, जिसे उम्दा कहा जाएगा।
Verdict
इस रिव्यू में मैंने HONOR Pad X8a Nadal Kids Edition के साथ अपने अनुभव को शेयर किया है। इसके स्पेक्स और फीचर्स फर्स्ट इम्प्रेशन में पढ़े जा सकते हैं। जहां तक बात मेरे फैसले की है, तो बच्चों के टैब के रूप में Pad X8a पूरे नंबर पाता है अपने डिजाइन, बैटरी और कुछ हद तक डिस्प्ले से। परफॉर्मेंस के स्तर पर यह और बेहतर हो सकता था। 13,999 रुपये की प्राइसिंग आकर्षक है। स्पेसिफिकेशंस की तुलना करें तो मार्केट में ऐसे टैब मौजूद हैं, पर डिजाइन वो एलीमेंट है, जो ऑनर किड्स टैब को भीड़ से अलग करता है। इतना अलग कि अभी कोई और इसकी जगह नहीं ले पाएगा। बच्चे के लिए टैब खरीदना है, तो यह एक ‘अच्छी’ चॉइस होगी।
Source link
#HONOR #Pad #X8a #Nadal #Kids #Edition #Review #बचच #क #यह #टब #कतन #यजफल #जन
2024-12-22 05:21:22
[source_url_encoded