0

Honor X9c Smart को 5800mAh बैटरी, 108MP कैमरा के साथ किया गया लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Honor ने नवंबर महीने की शुरुआत में Honor X9c को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में पेश किया था और अब कंपनी ने Honor X9c Smart को मलेशिया में पेश किया है। X9c में मौजूद Qualcomm चिपसेट के विपरीत नया ‘स्मार्ट’ मॉडल MediaTek Dimensity 7025-Ultra चिपसेट पर काम करता है। फोन Android 14-बेस्ड MagicOS 8.0 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन की एक खासियत इसका 108MP रियर मेन सेंसर भी है। इसमें 5800mAh बैटरी मिलती है, जो 35W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में AI कैमरा फीचर्स भी शामिल हैं।

Honor X9c Smart को कंपनी की मलेशिया वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, लेकिन अभी तक कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। वेबसाइट ‘Notify me’ बटन दिखा रही है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे आने वाले दिनों में कभी भी खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। फोन को 8GB + 256GB कॉन्फिगरेशन में लिस्ट किया गया है। इसके ओशियन सियान और मूनलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है।
 

Honor X9c Smart specifications

Honor X9c Smart Android 14-बेस्ड MagicOS 8.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चालाता है। इसमें 6.8-इंच FHD+ (2,412 x 1,080 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 850nits पीक ब्राइटनेस और DC फ्लिकर-फ्री डिमिंग से लैस है। फोन MediaTek Dimensity 7025-Ultra SoC पर काम करता है। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन स्क्रैच-रेजिस्टेंट बिल्ड के साथ आता है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसे IP65M रेट किया गया है। हालांकि, कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह ‘प्रोफेशनली वाटर रेजिस्टेंट’ नहीं है।

Honor X9c Smart में f/1.75 अपर्चर और 3x लॉसलेस जूम के साथ 108-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा सेंसर है। सेटअप में एक 5-मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस भी है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।

Honor X9c Smart में 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,800mAh की बैटरी मिलती है। इसमें डुअल 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, OTG, NFC सहित सभी बेसिक कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। चार्जिंग के लिए इसमें Type-C पोर्ट शामिल है। इसका माप 165.98 x 75.8 x 7.88 mm और वजन 193 ग्राम है।

Source link
#Honor #X9c #Smart #क #5800mAh #बटर #108MP #कमर #क #सथ #कय #गय #लनच #जन #सपसफकशनस
2024-12-02 16:24:54
[source_url_encoded