Huawei Band 10 फिटनेस बैंड और Arc ईयरबड्स को कंपनी जल्द ही मार्केट में पेश कर सकती है। टिप्स्टर FixedFocusDigital की ओर से आ रही जानकारी के अनुसार, कंपनी इन दोनों ही डिवाइसेज को अगले महीने लॉन्च कर सकती है। हालांकि हो सकता है रिलीज की डेट अप्रैल तक भी एक्सटेंड (via) हो जाए। Huawei Band 10 को ग्लोबल सर्टिफिकेशन डेटाबेस में पहले ही स्पॉट किया जा चुका है।
Huawei Band 10 को मिले सर्टिफिकेशंस में सामने आया है कि इस फिटनेस वियरेबल में IP68 रेटिंग देखने को मिल सकती है जिससे यह वाटर और डस्ट रसिस्टेंट फीचर सपोर्ट करेगा। ईयर-हुक ईयरबड्स का कोडनेम Arc बताया गया है। कयास है कि कंपनी इन्हें FreeArc के नाम से लॉन्च कर सकती है।
Huawei Band 10 से पहले कंपनी ने सीरीज में Huawei Band 9 को रिलीज किया था। इसके स्पेसिफिकेशंस देखकर अपकमिंग वियरेबल के स्पेक्स का अंदाजा भी मिल सकता है। Huawei Band 9 में 1.47 इंच की AMOLED टचस्क्रीन है जो कि 2.5D ग्लास लेंस से लैस है। यह 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ आता है।
फिटनेस बैंड में Huawei TruSeen 5.5 टेक्नोलॉजी जैसे एडवांस फीचर्स हैं जो कि सटीक हार्ट रेट मॉनिटरिंग और पल्स वेव एरिथिमिया एनालेसेज प्रदान करते हैं, जिससे रियल टाइम हेल्थ संबंधित जानकारी सुनिश्चित होती है। Band 9 में एक स्लीक और लाइट डिजाइन दिया गया है, जिसका वजन सिर्फ 14 ग्राम है। बैटरी फुल चार्ज होने पर 14 दिनों तक चल सकती है, वहीं ज्यादा यूज होने पर 9 दिनों तक चल सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Huawei #Band #फटनस #बड #मरच #म #हग #लनच #नए #ईयरबडस #भ #लन #क #तयर
2025-02-02 05:36:04
[source_url_encoded