0

Huawei Enjoy 70X फोन 50MP कैमरा, Kirin 8000A चिपसेट के साथ हुआ पेश, जानें कीमत

Huawei की ओर से लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei Enjoy 70X पेश कर दिया गया है। फोन एक 4G डिवाइस है और लुभाते फीचर्स से लैस है। फोन में 6.7 इंच कर्व एज डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1920×1200 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन HarmonyOS 4.3 पर रन करता है। इसमें Kirin 8000A चिपसेट लगा है। फोन में कंपनी ने 50MP RYYB डार्क लाइट कैमरा दिया है। दावा है कि यह लो-लाइट में भी बेहतरीन फोटो खींच सकता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में। 
 

Huawei Enjoy 70X Price

Huawei Enjoy 70X को कंपनी ने तीन रैम-स्टोरेज वेरिएंट्स में उतारा है। इसका शुरुआती वेरिएंट 8GB/128GB कंफिग्रेशन में आता है जिसकी कीमत CNY 1799 (लगभग 21,090 रुपये) है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी आता है जिसकी कीमत 1999 युआन है। टॉप वेरिएंट 8 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत CNY 2299 (लगभग 27,000 रुपये) है। फोन को Lake Green, Spruce Blue, Snow White, और Golden Black शेड्स में पेश किया गया है। फोन 3 जनवरी को मार्केट में उपलब्ध होगा। 
 

Huawei Enjoy 70X Specifications

Huawei Enjoy 70X में 6.7 इंच का कर्व एज डिस्प्ले दिया गया है जिसमें सेंटर पंच होल डिजाइन मिलता है। पंच होल में सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में 1920×1200 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। डिस्प्ले में 16.7 मिलियन कलर्स का सपोर्ट दिया गया है। फोन HarmonyOS 4.3 पर रन करता है। फोन में 8 जीबी रैम दी गई है और 512GB तक स्टोरेज मिलती है। इसमें Kirin 8000A चिपसेट लगा है। 

रियर पैनल देखें तो फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें दो सेंसर लगे हैं। फोन में 50MP RYYB डार्क लाइट सेंसर लगा है। दावा किया गया है कि यह लो लाइट में बेहतर फोटोग्राफी कर सकता है। यह डुअल टोन LED फ्लैश के साथ आता है। डिवाइस में Beidou वन-क्लिक नेविगेशन का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में फाइव स्टार ड्रॉप रसिस्टेंस होने का दावा किया गया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Huawei #Enjoy #70X #फन #50MP #कमर #Kirin #8000A #चपसट #क #सथ #हआ #पश #जन #कमत
2024-12-31 03:05:09
[source_url_encoded