0

Huawei Nova 13 सीरीज AI फीचर्स, 1TB तक स्टोरेज के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Nova 13 स्मार्टफोन सीरीज को मंगलवार, 22 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया गया। सीरीज में दो मॉडल, Nova 13 और Nova 13 Pro शामिल हैं। दोनों मॉडल्स कई AI फीचर्स से लैस आते हैं। दोनों में OLED डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग और एडवांस कैमरा सिस्टम शामिल किया गया है। Huawei Nova 13 में 6.7 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले है, जबकि Pro वेरिएंट में 6.76 इंच की क्वाड-कर्व्ड माइक्रो OLED स्क्रीन है। दोनों मॉडल Beidou सैटेलाइट मैसेजिंग को सपोर्ट करते हैं और HarmonyOS 4.2 पर चलते हैं। इनमें डुअल RYYB और डुअल OIS ट्रिपल कैमरे दिए गए हैं।
 

Huawei Nova 13 series price, availability

Huawei Nova 13 सीरीज प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और चीन में सेल 25 अक्टूबर से शुरू होगी। हुआवे ने रैम की जानकारी को पर्दे के पीछे रखा है। वेनिला Nova 13 तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिनमें 256GB की कीमत 2,699 युआन (करीब 31,900 रुपये), 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 2,999 युआन (लगभग 35,400 रुपये) और 3,499 युआन (करीब 41,300 रुपये) है। 

वहीं, Huawei Nova 13 Pro के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की चीन में कीमत 3,699 युआन (करीब 43,700 रुपये) है। इसके 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 3,999 युआन (लगभग 47,200 रुपये) और 4,499 युआन (करीब 53,100 रुपये) है। सीरीज को लोडेन ग्रीन, फेदर सैंड पर्पल, फेदर सैंड व्हाइट और स्टाररी ब्लैक (सभी चीनी भाषा से अनुवादित) कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
 

Huawei Nova 13 specifications, features

Nova 13 में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 1440Hz PWM डिमिंग सपोर्ट शामिल है। बैक पैनल पर इंटरवूवन पैटर्न शामिल किया गया है और कंपनी का कहना है कि बेहतर टच और फील के लिए इसे माइक्रो-नैनो 3D लिथोग्राफी तकनीक का उपयोग करके तैयार किया गया है। फोन के प्रोसेसर और रैम की डिटेल्स का खुलासा होना अभी बाकी है। फोटोग्राफी की बात करें, तो Nova 13 में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 3x पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस और 2cm मैक्रो अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस से लैस 8-मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके फ्रंट में 60-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है।
 

Huawei Nova 13 को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है
Photo Credit: Huawei

Nova 13 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W Huawei SuperCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि ये स्मार्टफोन को केवल नौ मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज कर सकती है। यह कई AI-पावर्ड टूल के साथ आता है, जैसे AI इमेज एडिटिंग और AI डॉक्यूमेंट असिस्टेंट। सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए इसमें HarmonyOS 4.2 का Pure Mode और हरासमेंट ब्लॉकिंग फीचर मिलता है। फोन में डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.2, USB Type-C (2.0), GPS, AGPS, Glonass,  BeiDou, Galileo और QZSS कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। इसका माप 161.4 x 75.3 x 6.98 mm और वजन करीब 195 ग्राम है।
 

Huawei Nova 13 Pro specifications, features

Huawei Nova 13 Pro क्वाड-कर्व्ड 6.76-इंच माइक्रो OLED पैनल के साथ आता है, जो 2776 x 1224 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 2160Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करता है। वेनिला वेरिएंट के समान ही खबर लिखते समय तक Nova 13 Pro के प्रोसेसर और रैम की डिटेल्स का खुलासा नहीं किया गया था। इसके रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल एंटी-शेक मेन कैमरा, OIS के साथ एक 3x टेलीफोटो एंटी-शेक पोर्ट्रेट कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल मैक्रो लेंस शामिल है। Pro मॉडल में सामने की तरफ एक पिल-शेप डुअल कैमरा कटआउट दिया गया है, जिसमें 60-मेगापिक्सल मेन पोर्ट्रेट कैमरा और 5x जूम के साथ सेकंडरी पोर्ट्रेट लेंस शामिल है।

Nova 13 Pro में वेनिला मॉडल से थोड़ी छोटी, 4600mAh की बैटरी है, लेकिन समान 100W Huawei SuperCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसमें भी AI-पावर्ड फीचर्स मौजूद हैं, जिनमें एआई ट्रिप प्लानिंग और एआई स्किन केयर असिस्ट शामिल हैं। मानक मॉडल के समान ही इसमें HarmonyOS 4.2 सेफ्टी एंड सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं। Pro मॉडल Beidou सैटेलाइट मैसेजिंग को भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स वेनिला मॉडल के समान हैं। इसका माप 163.4 x 74.9 x 7.82 mm और वजन करीब 209 ग्राम है।

 

Source link
#Huawei #Nova #सरज #फचरस #1TB #तक #सटरज #क #सथ #हई #लनच #जन #कमत #और #सपसफकशनस
2024-10-22 14:53:46
[source_url_encoded