Hyundai Ioniq 9 को दुनिया के सामने पेश कर दिया गया है। Hyundai का प्लान कार को क्पहले दक्षिण कोरिया और अगले साल की दूसरी छमाही में अमेरिका में लॉन्च करने की योगना है। कार की कीमत से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया गया है। हुंडई का लक्ष्य 2030 तक 23 नई इलेक्ट्रिक कारें पेश करना है।
Hyundai Ioniq 9 specifications, features
Hyundai की सभी तीन EV में Ioniq 9 सबसे बड़ी है। इसका व्हीलबेस 3,130 mm है। इलेक्ट्रिक SUV छह और सात-सीट कॉन्फिगरेशन के साथ आएगी। दूसरी और तीसरी पंक्तियों को मिलाने पर Ioniq 9 कुल 1,899 mm हेडरूम और 2,050 mm लेगरूम देती है। जब तीसरी पंक्ति की सीटों को फ्लैट मोड़ा जाता है, तो बूट 1,323 लीटर होता है। जब तीन पंक्तियां खुली होती हैं, तो यह 620 लीटर तक का बूट स्पेस प्रदान करती है। इतना ही नहीं, रियर-व्हील ड्राइव ऑप्शन में फ्रंट बूट 88 लीटर और फोर-व्हील ड्राइव ऑप्शन में 52 लीटर है।
Hyundai Ioniq 9 में 110.3kWh बैटरी पैक मिलाता है, जो लगभग 620 किमी की रेंज देने का दावा करता है। हुंडई का कहना है कि बैटरी पैक 350 किलोवाट चार्जर को सपोर्ट करता है और केवल 24 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। EV व्हीकल-टू-लोड (V2L) और 400V/800V मल्टी-चार्जिंग क्षमता से लैस आता है। Hyundai Ioniq 9 को तीन वेरिएंट में पेश करेगी। लॉन्ग-रेंज रियर-व्हील ड्राइव ट्रिम रियर एक्सल पर माउंटेड 160 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर और फ्रंट में 70 किलोवाट की मोटर से लैस होगा। परफॉर्मेंस ऑल-व्हील ड्राइव ट्रिम दोनों सिरों पर 160 किलोवाट मोटर से लैस होगा। यह ट्रिम केवल 5.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है, जबकि लॉन्ग रेंज AWD वेरिएंट इस स्पीड को 6.7 सेकंड में पकड़ने का दावा करता है। लॉन्ग रेंज RWD वर्जन इस काम को 9.4 सेकंड में पूरा कर सकता है।
Hyundai Ioniq 9 का इंटीरियर
Photo Credit: Hyundai
Ioniq 9 में 12 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले का हिस्सा है, जिसमें 12 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी है। यह 14 स्पीकर से लैस BOSE प्रीमियम साउंड सिस्टम और 5.1-चैनल सराउंड साउंड देता है। Ioniq 9 में एक ई-एक्टिव साउंड डिजाइन भी है जो ईवी का वर्चुअल ड्राइविंग साउंड जनरेट करने के लिए कार के साउंड सिस्टम का यूज करता है।
![Hyundai Ioniq 9 में दूसरी पंक्ति की सीटें अपनी जगह पर घूम जाती हैं Hyundai Ioniq 9 में दूसरी पंक्ति की सीटें अपनी जगह पर घूम जाती हैं](https://c.ndtvimg.com/2024-11/g2qtag2o_hyundai-ioniq-9_625x300_21_November_24.jpg)
Hyundai Ioniq 9 में दूसरी पंक्ति की सीटें अपनी जगह पर घूम जाती हैं
Photo Credit: Hyundai
Ioniq 9 की दूसरी पंक्ति में घूमने वाली सीट मिलती है। जब कार पार्क होती है, तो सीटें अपने आप घूमती हैं, जिससे दूसरी और तीसरी पंक्ति के यात्री एक-दूसरे के सामने हो जाते हैं।
Source link
#Hyundai #Ioniq #रज #सपर #फसट #चरजग #और #घमन #वल #सट #क #सथ #पश #हई #हडई #क #सबस #बड #इलकटरक #SUV
2024-11-21 15:38:16
[source_url_encoded