0

IAS नेहा मारव्या का छलका दर्द: कहा-एक बार भी फील्ड पोस्टिंग नहीं मिली, 9 महीने से सिर्फ ऑफिस आती हूं – Bhopal News

आईएएस सर्विस मीट के पहले दिन सीधी भर्ती वाले आईएएस अफसरों के लिए बनाए गए वॉट्सऐप ग्रुप आरआर आईएएस में शुक्रवार को महाराष्ट्र में पदस्थ मप्र कैडर के आईएएस अफसर ज्ञानेश्वर पाटिल ने एक काॅन्सेप्ट नोट पोस्ट कर लिखा था। जिसमें सीधी भर्ती के आईएएस अधिकारिय

.

एक बार भी फील्ड की पोस्टिंग नहीं मिली

इस पर आईएएस नेहा मारव्या ग्रुप पर अंग्रेजी में लिखे नोट में कहा है कि बहुत दुख होता है कि जब इस मुद्दे पर चर्चा की जाती है। मुझे 14 साल की नौकरी में एक बार भी फील्ड की पोस्टिंग नहीं मिली। साढ़े तीन साल मुझे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव बनाकर बैठाया गया। फिर मुझे ढाई साल से राजस्व विभाग में उप सचिव बिना काम के बनाया हुआ है।

9 महीने से सिर्फ ऑफिस आती हूं

आईएएस नेहा मारव्या ने लिखा- नौ महीने से मैं सिर्फ ऑफिस आती हूं और चली जाती हूं। दीवारों में मुझे कैद करके रख दिया गया है। मैं अकेले होने का दर्द बहुत अच्छे से समझ सकती हूं। इस वजह से मैं अपने सारे जूनियरों को यह विश्वास दिलाती हूं कि कोई भी जूनियर अकेला नहीं रहेगा मैं सबकी हर संभव मदद करूंगी, चाहे में किसी भी पद पर रहूं।

यह खबर भी पढ़ें-

अफसरों की फैमिली संग मस्ती, नाव चलाई…डीजे नाइट में थिरके

आईएएस अफसरों ने फैमिली के साथ सुबह बोट रेस में हिस्सा लिया। रात में डीजे पर थिरके।

भोपाल में आईएएस सर्विस मीट के दूसरे दिन अफसर पत्नी और बच्चों के साथ दिनभर मस्ती करते दिखे। शनिवार सुबह बोट क्लब पर हुई रेस में उन्होंने परिवार के साथ नाव चलाई। इसके बाद जुंबा डांस करते हुए थिरके भी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fias-neha-marvyas-pain-spilled-out-134160902.html
#IAS #नह #मरवय #क #छलक #दरद #कहएक #बर #भ #फलड #पसटग #नह #मल #महन #स #सरफ #ऑफस #आत #ह #Bhopal #News