ICC की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में रोहित का नाम नहीं: मिचेल सैंटनर को कप्तान बनाया; कोहली समेत भारत के 5 प्लेयर शामिल
स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में 180 रन बनाए।
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट टीम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को नहीं रखा। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर को कप्तान बनाया गया, उनकी टीम के 4 प्लेयर्स को प्लेइंग-11 में जगह मिली।
भारत से विराट कोहली समेत 5 प्लेयर्स को शामिल किया गया। वहीं अक्षर पटेल को 12वां खिलाड़ी बनाया गया। अफगानिस्तान से भी 2 प्लेयर्स को जगह मिली। मेजबान पाकिस्तान समेत बाकी 5 देशों के एक भी प्लेयर को टीम में जगह नहीं मिली।
रोहित ने फाइनल में 76 रन बनाए


चैंपियंस ट्रॉफी को चूमते भारत के कप्तान रोहित शर्मा।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मैचों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके। उन्होंने फाइनल में हिसाब बराबर किया और 252 रन के टारगेट के सामने 76 रन की पारी खेल दी। उनकी पारी ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया। रोहित की कप्तानी में टीम अजेय रहते हुए चैंपियन बनी।
रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 41, पाकिस्तान के खिलाफ 20, न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 रन बनाए। टूर्नामेंट के 5 मैचों में उनके नाम 36 की औसत से 180 रन रहे। उन्होंने टूर्नामेंट का इकलौता कैच फाइनल में डेरिल मिचेल का पकड़ा।
रोहित की जगह रवींद्र, 3 और कीवी प्लेयर्स

ICC चैंपियंस ट्रॉफी XI में रोहित की ओपनिंग पोजिशन पर न्यूजीलैंड के लेफ्ट हैंड बैटिंग ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को रखा गया है। उनके अलावा कीवी टीम से ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स, कप्तान मिचेल सैंटनर और तेज गेंदबाज मैट हेनरी को भी शामिल किया गया।
रचिन ने टूर्नामेंट के 4 मैचों में 2 शतक लगाकर 263 रन बनाए। वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए। फिलिप्स ने 59 की औसत से 177 रन बनाए, उन्होंने 2 विकेट लिए और 5 कैच भी पकड़े। सैंटनर ने 4.80 की इकोनॉमी से 9 विकेट लिए। वहीं हेनरी 4 मैचों में 10 विकेट लेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बने।
अफगानिस्तान के 2 प्लेयर्स

अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान भी बेस्ट प्लेइंग-11 का हिस्सा बनने में कामयाब रहे। उन्होंने 1 शतक लगाकर 216 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ उनके बनाए 177 रन टूर्नामेंट का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर भी रहा।
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई भी टीम में शामिल हुए। उन्होंने 3 मैचों में 42 की औसत से 126 रन बनाए और 7 विकेट भी लिए। उन्होंने ही इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी।
कोहली, वरुण समेत 5 इंडियन प्लेयर

विराट कोहली पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
भारत से 5 प्लेयर्स को प्लेइंग-11 में जगह मिली। इनमें 2 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर केएल राहुल, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी शामिल रहे।
कोहली ने करीब 55 की औसत से 218 रन बनाए, वे पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बने। श्रेयस ने 2 फिफ्टी लगाकर 243 रन बनाए, वे टूर्नामेंट के सेकेंड टॉप स्कोरर रहे। राहुल ने 140 की औसत से 140 रन बनाए, उन्होंने ही सेमीफाइनल और फाइनल में नॉटआउट रहते हुए टीम को जीत के पार पहुंचाया।

चक्रवर्ती टूर्नामेंट में 3 ही मैच खेल सके, लेकिन उन्होंने इनमें 9 विकेट अपने नाम कर लिए। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों में 7 और सेमीफाइनल में 2 विकेट लिए। शमी ने 5 मैचों में 9 विकेट लिए, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच में 5 विकेट लिए थे।

मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट़्रॉफी में 9 विकेट लिए।
अक्षर पटेल बने 12वें खिलाड़ी भारत के ही अक्षर पटेल को 12वें खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा बनाया गया। उन्होंने गेंदबाजी में महज 4.35 की इकोनॉमी से रन खर्च कर 5 विकेट लिए। फिर बैटिंग में नंबर-5 पर उतरते हुए अहम 109 रन बनाए। उन्होंने फाइनल में 29 रन की पारी भी खेली। फील्डिंग में उन्होंने 2 कैच पकड़े और 1 रनआउट किया।

—————————————-
चैंपियंस ट्रॉफी की यह खबर भी पढ़ें…
जडेजा बने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बेस्ट फील्डर

मैच जिताने के बाद सेलिब्रेट करते रवींद्र जडेजा।
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने रवींद्र जडेजा को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया। टीम के ड्रेसिंग रूम में फिल्डिंग कोच टी दिलीप ने उन्हें मेडल पहनाया। पढ़ें पूरी खबर…
[full content]
Source link
#ICC #क #चपयस #टरफ #टम #म #रहत #क #नम #नह #मचल #सटनर #क #कपतन #बनय #कहल #समत #भरत #क #पलयर #शमल